पुष्कर चौधरी/चमोली : मैदानी इलाकों में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेन या तो लेट चल रही हैं या फिर निरस्त की जा रही हैं. मौसम में अचानक आए बदलाव को देखते हुए रेलवे ने इज्जत नगर मंडल की काठगोदाम हल्द्वानी से चलने वाली कुछ ट्रेनों को अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा और भी घना हो सकता है, जिसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ेगा. इज्जतनगर मंडल ने काठगोदाम हल्द्वानी से चलने वाली जो ट्रेन पूरी तरह से निरस्त हैं, उनमें यह प्रमुख हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1: कानपुर-काठगोदाम गाडी संख्या 12209 5-12-2023 से 27-02-24 तक निरस्त रहेगी.


2: काठगोदाम- कानपुर गाड़ी संख्या 12210 4-12-2023 से 25-02-24 तक निरस्त रहेगी.


काठगोदाम से दिल्ली और दिल्ली से काठगोदाम चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाडी संख्या 15035/15036......


दिसंबर माह में 2,5,7,9, 12, 14, 16 19, 21, 23, 26, 28, 30 को निरस्त रहेगी


जनवरी माह में 2,4,6,9,11,13,16,18,20,23,25, 27, 30 को निरस्त रहेगी


जबकि फरवरी माह में 1,3,6,8,10,13,15,17,20,22,24,27, 29 फरवरी को निरस्त रहेगी


हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर चयन रॉय के मुताबिक रेलवे ने ट्रेनों की निरस्त होने की जानकारी साझा पहले इसलिए कर दी है, जिससे मुसाफिरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, क्योंकि घने कोहरे के चलते जब ट्रेनों को एकदम निरस्त किया जाता है तो यात्रियों को ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती.



ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक.
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से एक मार्च तक।
14674 शहीद एक्सप्रेस 5दिसंबर से 27 फरवरी तक।
14673 शहीद एक्सप्रेस7 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक।
15058 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से एक मार्च तक।
04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
12537/12538 बापूधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक
18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 6 दिसंबर से एक मार्च तक
14229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 29 फरवरी तक
14230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 4 दिसंबर से एक मार्च तक
14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 29 मार्च तक।
14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 5दिसंबर से दो मार्च तक।
14218 ऊंचाहर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 मार्च तक.
14217 ऊंचाहर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 1 मार्च तक.
14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक.
14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक.


चमोली के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी


चमोली बद्रीनाथ धाम , नीती मलारी वैली सहित चमोली के ऊँचाई वाले इलाकों में देर रात से बर्फबारी हो रही है. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ धाम में पहली बर्फबारी हुई है. चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी गई है. इससे पहाड़ों में अचानक मौसम बदल गया है. बर्फबारी के बाद एक और जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य भी प्रभावित हो गए हैं पहाड़ों में मंगलवार को मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है.