प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. शनिवार को 179 ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (खंड शिक्षा अधिकारियों) के तबादले किए गए हैं. कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज की ओर से तबादला सूची जारी कर दी गई है. आदेश के मुताबिक  कैलाश प्रसास शुक्ला आगरा से मथुरा,ओमप्रकाश अकेला आगरा से फिरोजाबाद, राजेश कुमार चौधरी फिरोजाबाद से कासगंज,थान सिंह फिरोजाबाद से एटा,रामशंकर फिरोजाबाद से अलीगढ़, सुबोध कुमार, नीरजा चतुर्वेदी को क्रमश: हाथरस और कासगंज भेजा गया है. जितेंद्र कुमार और पूनम चौधरी को मथुरा से अलीगढ़,माजुद्दीन अंसारी,बुद्धसेन सिंह,चंद्रभूषण प्रसाद को क्रमश: मैनपुरी, मथुरा और आगरा स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह नूतन जायसवाल अमेठी से गोंडा,नरेंद्र देव मिश्रा अमेठी से प्रयागराज,यज्ञनारायण अयोध्या से गोरखपुर पदस्थ किए गए हैं. राजेश कुमार आजमगढ़ से कुशीनगर नियुक्त किए गए हैं. हरिकिशोर सिंह को हाथरस से आगरा स्थानांतरित किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंएकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए बंपर भर्ती


आदेश में सभी 179 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगह पर आमद देने का आदेश दिया गया है. स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त न करना अनुशासनहीनता मानी जाएगी. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रशासनिक स्तर पर और भी व्यापक फेरबदल किए  जाने हैं. योगी सरकार अधिकारियों के कामकाज की रिपोर्ट के आधार पर स्थानांतरण कर रही है.


 


WATCH: हर किसी को भंडारा क्यों नहीं खाना चाहिए, जानें क्या कहते हैं शास्त्र और विद्वान