सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स को समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष पहचान पत्र जारी किया जा रहा है. वहीं, संभल जिले में ट्रांसजेंडर गीता, समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए विशेष पहचान पत्र को हासिल करने वाली जिले की पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. इस बाबत डीएम द्वारा जारी किए गए विशेष पहचान पत्र को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने ट्रांसजेंडर गीता को प्रमाण पत्र सौंपा है. आइए बताते हैं इस प्रमाण पत्र के मिलने से क्या फायदे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाज कल्याण विभाग ने जारी किए पहचान पत्र
आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए इस विशेष पहचान पत्र से ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिले गोल्डन कार्ड के अलावा सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्वत: मिलना शुरू हो जाएगा. दरअसल, जिला समाज कल्याण विभाग ने प्रथम चरण में जिले के चार ट्रांसजेंडर्स को विशेष प्रमाण पत्र जारी किया है.


मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी 
इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर या उभयलिंगी समुदाय के लोगों की सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष योजना चलाई जा रही है. इसके तहत विशेष पहचान पत्र और प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. इस प्रमाण पत्र के जरिए ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान गोल्डन कार्ड और सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा. खास बात ये है कि इस कार्ड के विशेष पहचान कार्ड धारक ट्रांसजेंडर को स्वत: ही योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.


मामले में जिलाधिकारी ने दी जानकारी 
इस मामले में जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में ट्रांसजेंडर समुदाय के 4 लोगों को विशेष पहचान पत्र जारी किए गए है. पहला विशेष पहचान पत्र और प्रमाण पत्र गुन्नौर तहसील के बबराला की रहने वाली ट्रांसजेंडर गीता को प्रदान किया गया है.


WATCH: अब घर बैठे मिलेगा राशन कार्ड, जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा तरीका और राशन कार्ड के फायदे