Tulsi Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी पौधा विशेष महत्व रखता है. तुलसी हमारे घर-आंगन में फ्रेश और पॉसिटिव एनर्जी का संचार करती है. हरा-भरा तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) देखकर आंखों और मन को असीम संतोष मिलता है. हिंदू ग्रंथों के अनुसार, तुलसी में देवी लक्ष्मी वास करती हैं, इसलिए तुलसी को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के रूप में पूजा जाता है. वहीं, वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण होता है. आंगन में तुलसी का पौधा सही दिशा में लगाने से शुभ फल मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं,  माना जाता है कि प्रतिदिन तुलसी को जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके घर-परिवार पर बनी रहती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,  तुलसी का रोजाना पूजन करने से मां लक्ष्मी के साथ ही श्री हरि विष्णु भी प्रसन्न होते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में तुलसी से जुड़ा कुछ अहम बातें बता रहे हैं. 


Lulu Mall Lucknow: ऐसे आया लुलु मॉल का Lulu, ये है नाम के पीछे की पूरी कहानी


तुलसी को जल अर्पित करने के नियम
1.हिंदू ग्रंथों के अनुसार, तुलसी को बिना नहाए नहीं छूना चाहिए और तुलसी को छूने से पहले कुछ खाना नहीं चाहिए. 
2.तुलसी में ज्यादा जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए.
3.सूर्योदय के समय तुलसी  में जल चढ़ाना  शुभ होता है.
4.रविवार को तुलसी के पौधे में पानी नहीं डालना चाहिए, माना जाता है कि इस दिन मां तुलसी आराम करती हैं. 
5.एकादशी पर भी तुलसी में जल चढ़ाने के लिए मना किया जाता है. 


देवी लक्ष्मी की मिलेगी विशेष कृपा
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, विधिपूर्वक तुलसी के पौधे का पूजन करने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. शास्त्रों में कहा जाता है कि तुलसी को जल चढ़ाते समय मंत्र जाप करना शुभ फलदायक होता है. इससे आपके अंदर नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉसिटिव एनर्जी का संचार आता है. इससे आपको रोगों से भी छुटकारा मिलता है. 


Elbow Cleaning Tips: इन घरेलू नुस्खों से चेहरे की तरह निखर जाएगी कोहनी, छूमंतर हो जाएगा कालापन


तुलसी में जल चढ़ाते समय इस मंत्र का करें जाप 
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते…


डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखा गया है. किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.


WATCH LIVE TV