प्रमोद कुमार/अलीगढ़ : बच्चों में सुसाइड की प्रवृत्ति जिस तेजी से बढ़ रही है, वह समाज के लिए चिंता की बात है. अलीगढ़ में एक ही परिवार की दो बच्चियों ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया, क्योंकि उन्हें घर वालों ने मोबाइल पर ज्यादा बात नहीं करने को लेकर समझाइस दे दी. इस पर गुस्से में दोनों फांसी के फंदे पर लटक जान दे दी. बताया जा रहा है कि मोबाइल पर बात करने से रोक लगाने पर दोनों घर वालों से नाराज थीं. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दे दी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज. पुलिस ने बच्चियों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है. वरला थाना इलाके के फजलपुर गांव की यह घटना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी देहात पलाश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को थाना बरला क्षेत्र के गांव फजलपुर से सूचना प्राप्त हुई की दो सगी बहनों ने गेट अंदर से बंद करके पंखे पर लटक कर जान दे दी है. सूचना मिलने पर सभी अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया था. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि लड़कियां किसी से फोन घंटों बात करती थी. इस पर परिजनों ने कई बार समझाया. जब लड़कियां नहीं मानी तो मोबाइल जब्त कर लिया. इसी बात से नाराज होकर दोनों ने सुसाइड कर लिया है. 


यह भी पढ़ें: बहराइच के इस आंगनबाड़ी केंद्र में दाखिल होते ही खुजली की चपेट में आ रहे बच्चे, हेल्थ डिपार्टमेंट भी हैरान
परिजनों द्वारा जिस व्यक्ति से बात होती थी, उस व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दे दी है. तहरीर में आरोप है कि उस व्यक्ति ने लड़कियों को सुसाइड के लिए उकसाया है. घटना की सच्चाई जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फील्ड यूनिट, और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. सभी रिपोर्ट सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी. विवेचना जारी है.''


Watch: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश की 'सीमा हैदर' पहुंची भारत, प्रेमी से मिली तो पता लगा बड़ा धोखा