Ukraine Russia War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस में फंसे भारतीय छात्रों के परिवार के लोग दहशत में हैं. सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं, जिसके चलते भारतीय विमान भी लौट आया है. यूपी के भी बहुत से छात्र यूक्रेन में बुरी तरह से फंस गए है, वो वहां काफी घबराए हुए हैं. वहीं, उनके परिजन भी यहां बहुत चिंतित हैं. शाहजहांपुर के लगभग 10 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इनके परिवार ने भारत सरकार से सभी छात्र और छात्राओं को वापस लाने की गुहार लगाई है. वहीं, चौक कोतवाली क्षेत्र के खलील शर्की के रहने वाले डॉक्टर अब्दुल मजीद खान ने बताया कि उनकी बेटी यूक्रेन के विनीतसिया शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. परिवार लगातार वीडियो कॉल के जरिए अपनी बेटी को हिम्मत दे रहा है. वहीं, वीडियो कॉल के जरिए बेटी ने बताया कि वहां खाने पीने की किल्लत हो गई है, लगातार खतरे के सायरन बज रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूस और यूक्रेन में चल रही तनातनी के बीच यूक्रेन में शामली जिले के करीब 8 बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं. वहीं, जिले की एक छात्रा अपने वतन लौट आई है. एक ओर जहां देश में यूक्रेन पर हमले के बाद वहां फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर पूरा देश चिंतित है. वहीं, जिलाधिकारी जसजीत कौर जिले में 2 साल पूरे  होने का उत्सव मनाने में बिजी हैं. परिजनों ने भी जिलाधिकारी के माध्यम से अपने बच्चों को वापिस देश लाने की गुहार लगाई है.


सहारपुर के अम्मार का परिवार दहशत में
वहीं, सहारनपुर के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ये छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. सभी छात्रों के परिवार अपने बच्चों के लिए चिंतित हैं. सभी की कोशिश यही है कि बच्चे जल्द से जल्द घर लौट आएं. सहारनपुर नगर के रायवाला निवासी अम्मार यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा है. उसे 25 फरवरी को स्वदेश लौटना था, लेकिन उससे पहले ही फ्लाइट कैंसिल हो गई. परिजन लगातार कॉलिंग और व्हाट्सएप पर संपर्क कर रहे हैं.


फ्लाइट हुई  कैंसिल
मोहम्मद वाहिद का कहना है कि उसका भांजा यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है. आज 24 तारीख की उसकी फ्लाइट थी, वो वहां से निकल चुका था, लेकिन बीच में जानकारी मिली कि फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. इसलिए हम सब लोग बहुत परेशान हैं.पूरा परिवार दहशत में है क्योंकि हमारा बच्चा अकेला हैं.हमारी सुबह उससे बात हुई थी, जब वह अपनी यूनिवर्सिटी से निकल रहा था, उसके बाद से वह संपर्क में नहीं आ पाया.सरकार से हमारी यही अपील है कि सही सलामत वह अपने घर पहुंच जाए. 


एंबेसी से है मदद की आस
वहां पर कुछ और लोग फंसे हुए हैं, उसके कुछ दोस्त यहां पहुंच गए हैं, लेकिन वो वहीं रह गया. शाज़िया राव का कहना है कि वो सब बहुत परेशान हैं. परिवार का कहना है कि जब तक अम्मार अपनी यूनिवर्सिटी में थे सुरक्षित थे, सूचना उन्हें बीच रास्ते में दी है. अब वह ना इधर है ना उधर है. अम्मार ने कहा है हमें यहां से कोई मदद नहीं मिल रही है. हम लोगों ने उनसे इंडियन एंबेसी में कॉल करने को कहा ताकि कोई मदद मिल जाए. एंबेसी ने जवाब दिया है कि हम आपको आपके घर पहुंचा देंगे.


जानें क्या कहना है रक्षा मंत्री का
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी में बीजेपी के लिए यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. राजनाथ सिंह ने यूक्रेन संकट पर कहा कि सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी की थी. एक प्लेन वहां भेजा गया, लेकिन चाहते हुए भी लैंड नहीं कर पा रहा है. जो कुछ भी संभव है वो किया जा रहा है.भारत चाहता है कि शांति कायम हो, बातचीत से हल निकालना चाहिए, युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए. 


रूस के राष्ट्रपति ने दिए सैन्य कार्रवाई के आदेश
वहीं, राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद आज रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है. इनमें 10 आम लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन ने भी रूस के 50 सैनिक मारने की बात कही है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है.


WATCH LIVE TV