उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao News) के जिला अस्पताल में 11 वर्षीय रेप पीड़िता ने एक बच्चे (11 Year Old Rape Victim Gave Birth) को जन्म दिया है. डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल के एनआईसीयू में नवजात के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. शुरू में, सीएचसी (मौरवां) में पुलिस और मेडिकल स्टाफ को विश्वास नहीं हुआ कि लड़की गर्भवती हो सकती है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल लाया गया. उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई. बच्चे का वजन 2.60 किलोग्राम है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. परिवार के नियमित संपर्क में रहने वाली सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन प्रीति सिंह ने कहा कि शुरू में बच्चे को सांस लेने में दिक्कत थी. उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल के एनआईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें- PFI के गढ़ में एनआईए और यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, कोषाध्यक्ष को हिरासत में लिया


तीन आरोपियों ने किया था गैंगरेप
जानकारी के मुताबिक, इस साल जनवरी महीने में पीड़िता का अपहरण हुआ था. जहां तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है. 


पहले भी सामने आ चुके ऐसे कई मामले 
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी नाबालिग रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया हो. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जुलाई महीने में बांदा जिले में 15 साल की नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया था. नाबालिग के चचेरे फूफा पर बहला-फूसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. 


यह भी पढ़ें- वायरल हो रही महिला डॉक्टर की फोटो, बंदूक के साथ दिया पोज, एक्शन में पुलिस


यह भी देखें- 22 September History: 1539 में आज ही के दिन हुआ था सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का निधन, जानें 22 सितंबर का इतिहास