उन्नाव हत्याकांड: आईजी ने पीड़िता के पिता के बयान को बताया भिन्न, प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान को लेकर कही ये बड़ी बात
आईजी लक्ष्मी सिंह ने गहनता से घटना स्थल को देखा और घटना से जुड़े परिवार और जिनपर आरोप लगा है उनसे पूछताछ की. आईजी ने बताया की नामजद 2 आरोपियों से पूछताछ की है, लड़की के पिता के बयान भी भिन्न है.
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह/उन्नाव: दलित किशोरी की अपहरण के बाद हुई हत्या मामले को लेकर आईजी लक्ष्मी सिंह उन्नाव के बांगरमऊ पहुंची. आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आईजी के निरीक्षण के समय एसपी दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे. वहीं, आईजी लक्ष्मी सिंह ने गहनता से घटना स्थल को देखा और घटना से जुड़े परिवार और जिनपर आरोप लगा है उनसे पूछताछ की. आईजी ने बताया की नामजद 2 आरोपियों से पूछताछ की है, लड़की के पिता के बयान भी भिन्न है. हर स्थिति को देखते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है, वहीं प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान को लेकर आईजी ने कहा की डॉक्टरों से इसकी भी जांच करवाई जा रही है.
छाती समेत आठ जगहों पर चोट के निशान
दरअसल रविवार रात घर से लापता हुई दलित किशोरी का शव कल घर से करीब 1 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे मिला था. किशोरी के शरीर पर चोट के निशान मिले थे. इसके अलावा गले में भी चोट के गहरे निशान मिले. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पीएम रिपोर्ट में मासूम के सर की 2 हड्डियां टूटी मिली हैं, सिर गर्दन और छाती समेत 8 जगहों पर चोट के निशान मिले हैं और हेड इंजरी से मौत की पुष्टि पीएम रिपोर्ट में हुई है.
मौके पर मिले हैं सबूत
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और जो घटना क्रम बताया गया है, इसके आधार पर पूछताछ चल रही है. आईजी ने बताया कि जिनको नामजद किया गया है. उस पक्ष के दो आरोपी उठाए गए हैं. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आईजी लक्ष्मी जैसा घटना क्रम बताया जा रहा है, मौके पर भी वह सबूत पाए गए हैं.
PM रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट में भी इंजरी पाई गई
आईजी लक्ष्मी सिंह ने आगे बताया कि जो लड़की का पिता है उसके बयान में बदलाव सामने आए हैं. तफ्तीश आगे चल रही है.जल्द ही इस मामले के तह तक पहुचेंगे , जहां तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जो इंजरी आई है, सिर पटकने के सबूत पाए गए हैं, वहां से फोरेसिंक एविडेंस लिए गए है. साथ ही प्राइवेट पार्ट की इंजरी भी बताई गई है. उसकी स्लाइड मेडिकल परीक्षण के लिए भेजी गई है.