Unnao GRP Sipahi Rohit Kumar Vidai: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आपका दिल भी भर जाएगा. उन्नाव के कोरारीकला रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी सिपाही रोहित कुमार का असर पूरे गांव पर ऐसा पड़ा कि जैसे ही उनके ट्रांसफर की खबर आई, ग्रामीण फूट-फूटकर रोने लगे. सिपाही रोहित कुमार इस गांव के बच्चों के हीरो कहे जाते हैं. जब उनकी तैनाती यहां हुई थी तो रोहित को गरीब बच्‍चों से दोस्ती करने में ज्यादा समय नहीं लगा. कुछ ही समय में यह मित्रता इतनी गहरी हो गई कि जब रोहित का ट्रांसफर ऑर्डर आया तो बच्चों के साथ सभी गांव वाले रो पड़े... इतना ही नहीं, धूम-धाम से बैंड बाजे के साथ सिपाही रोहित कुमार को विदा किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें नहीं हो रही कम, 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी


बच्चों को भीख मांगते देखा, तो लिया यह फैसला
दरअसल, रोहित ने काम ही कुछ ऐसे किए थे कि वह सभी गांव वालों के घर का हिस्सा बन गए थे. जिनसे भी रोहित कुमार के काम के किस्से सुने, सभी भावुक हो गए. दरअसल, स्टेशन पर भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षित करने की जीआरपी सिपाही रोहित कुमार ने ठानी थी. रोहित कुमार ने देखा कि यहां के बच्चे भीख मांगते हैं, तो उन्होंने इधर-उधर भटकते बच्चों को पकड़ा और अपने पैसे से कॉपी-पेन दिलाया. साथ ही, उन्हें पढ़ाना भी शुरू किया. 


यहां देखें सिपाही की विदाई का वीडियो