ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: आपने सांप काटने के ढेरों मामले सुने और पढ़े होंगे. उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां माखी थाना क्षेत्र के बिंकीपुर गांव में रहने वाली एक महिला को सांप ने काट लिया. महिला के पति ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया और और डिब्बे को साथ में लेकर महिला का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है पूरा मामला 
 दरअसल पूरा मामला माखी थाना क्षेत्र के गांव बिंकीपुर गांव का है. बीती रात एक महिल अपने घर की छत पर सोने जा रही थी. इसी दौरान अचानकर महिला को अचानक सांप ने काट लिया. जिसके बाद  आनन-फानन में उसके पति ने काटने वाले सांप को पकड़ लिया और उसको डब्बे में बंद कर के सफीपुर सीएचसी लेकर पहुंच गया. यहां डॉक्टरों ने सांप देखा तो हैरान रह गए आस पास के मरीज़ों में हड़कंप मच गया.


CM Yogi Birthday: सीएम योगी का डिजिटल अवतार लॉन्च, कैसे अजय सिंह बिष्ट बन गए UP का सीएम


डब्बे में बंद सांप को देखकर मरीजों में मचा हड़कंप 
डॉक्टर ने महिला को देखा और बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पति अपनी पत्नी और डब्बे में बंद सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो सांप देख जिला अस्पताल के मरीज़ों में भी हड़कंप मच गया. पति ने सांप को डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद डॉक्टर ने महिला का इलाज शुरू कर दिया है.


Awadhesh Rai Hatyakand: मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, अवधेश राय हत्याकांड में एमपी एमएलए कोर्ट का फैसला


डॉक्टर अनुराग का कहना है कि मरीज सांप को इसलिए पकड़ कर लाता है, जिससे पता चल सके किस सांप ने काटा है, उसी अनुसार एंटी स्नेक विमेन दिया जाता है. उसी अनुसार इलाज दिया जाता है. देखने में यें सांप तो करैत लग रहा है. मरीज की हालत अभी ठीक लग रही है.