UP Primary Teachers Promotion:  उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Education Council) के प्राइमरी टीचर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लगभग 5 साल के बाद अब इन टीचर्स को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है. इनमें वही शिक्षक शामिल होंगे, जो कम से कम 5 साल से पढ़ा रहे हैं. बताया जा रहा है प्रमोशन के पात्र शिक्षकों की संख्या 50 हजार है. माना जा रहा है कि विभाग नए साल के पास इसकी घोषणा कर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSSSC के कई विभागों में खाली 1477 पदों पर जल्द होंगी भर्तियां, पढ़ें पूरी डिटेल


इन पदों पर होता है प्रमोशन
बेसिक शिक्षा परिषज के अभी 1.50 लाख से ज्यादा प्राइमरी और हायर प्राइमरी स्कूल्स में 4 लाख से ज्यादा टीचर्स ड्यूटी कर रहे हैं. बता दें, प्राइमरी स्कूल के असिस्टेंट टीचर का प्रमोशन होता है तो वह स्कूल का प्रिंसिपल या हायर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर बनाया जाता है. वहीं, जब प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक का प्रमोशन होता है तो उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रिंसिपल बनाया जाता है. 


कई बार दिए गए प्रमोशन के निर्देश
जानकारी के मुताबिक, साल 2016 के बाद से टीचर्स का प्रमोशन नहीं हुआ है. शिक्षक लगातार इसकी मांग कर रहे थे. इतना ही नहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी भी कई बार शिक्षकों को प्रमोशन के निर्देश विभागीय अफसरों को दे चुके हैं. इसके बाद, दिवाली के बाद से इस प्रक्रिया पर काम किया गया. 


CM योगी ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, पांचवां और छठवां वेतन पाने वालों का बढ़ाया गया DA


जताई जा रही यह संभावना
मालूम हो, शिक्षकों का पद जिलास्तर का होता है. ऐसे में करीब 40 हजार टीचर्स हायर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट प्रोफेसर या प्रिंसिपल बन सकते हैं. वहीं, 8 हजार टीचर्स प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल बन सकते हैं.


हायर प्राइमरी का केस कोर्ट में विचाराधीन
जानकारी के मुताबिक, प्राइमरी टीचर्स का आसानी से प्रमोशन हो सकेगा. हालांकि, हायर प्राइमरी के टीचर्स के प्रमोशन का मुद्दा कोर्ट में चल रहा है. दरअसल, बताया जा रहा है कि हायर प्राइमरी के प्रिंसिपल पद पर तैनात होने के लिए पर कुछ शिक्षक की मांग है कि टीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा कुछ और मुद्दे भी हैं, जिसपर विभाग काम कर रहा है.


WATCH LIVE TV