विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मिलने अब यूपी के युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा मिलने वाला है. UPSSSC करेगा कई विभागों के खाली 1477 पदों पर भर्तियां. पढ़े पूरी खबर..
Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा (UPSSSC) अवर अभियंता (Junior Engineer), कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) और फोरमैन (Foreman) के पदों पर जल्द ही भर्तियां होनी है. इसी क्रम में 30 जनवरी 2022 को 1477 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक ने मंगलवार को परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया है.
फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट - 27 दिसंबर
आयोग परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर देगा. इसके साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों को आवेदन में फोटो, हस्ताक्षर समेत अन्य त्रुटि को ठीक करने का मौका भी दिया है. इसे मंगलवार से 27 दिसंबर 2021 तक ठीक किया जा सकेगा. परीक्षार्थियों के आवेदनों में त्रुटि पाए जाने व इसे ठीक न किए जाने पर उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
योगी सरकार की कामगारों को बड़ी सौगात, दो किस्तों में देगी 2000 रुपये भरण-पोषण भत्ता
आयोग द्वारा जारी किया गया नोटिस
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2018, सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 के तहत अनेक विभागों में खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे. उम्मीदवारों की ओर से जमा कराए गए कुल आवेदनों में फोटो/हस्ताक्षर/जेंडर त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जिनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. परीक्षार्थी 27 दिसंबर 2021 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
बता दें कि परीक्षा का 30 जनवरी 2021 को होगी तथा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर आयोग की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा.
आयोग द्वारा जारी नोटिस UPSSSC Recruitment 2021 Notice देखने के लिए क्लिक करें
WATCH LIVE TV