मनोज चतुर्वेदी/बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले अयोध्या में राम मंदिर के आसपास की जमीनों की खरीद घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के आरोप पर योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने पलटवार किया है. आनंद स्वरूप शुक्ल (Anand Swaroop Shukla) ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और प्रियंका वॉड्रा ने हमेशा इस बात का प्रयास किया है कि मंदिर न बने. सबसे पहले प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्राके द्वारा खरीदी गई जमीनों की निष्पक्ष जांच कराए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी सरकार में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बने. इसके लिए कांग्रेस और प्रियंका गांधी ने पूरा प्रयास किया. आज जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो यह इन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए इस प्रकार के आधारहिन बयान और आरोप इनके द्वारा लगाए जा रहे हैं. 


'पहले पति रॉबर्ट वाड्रा के द्वारा खरीदी गई जमीनों की जांच करानी चाहिए'
उन्होंने आगे कहा कि जबकि सबसे पहले प्रियंका गांधी जी को अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के द्वारा खरीदी गई जमीनों की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए, क्योंकि राजस्थान में उनकी ही सरकार है. रॉबर्ट बाड्रा ने जो अनेक जगहों पर गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया है और कांग्रेस के कार्यकाल में कौड़ियों के दाम पर जमीन दी गई, उसकी जांच होनी चाहिए. तब जनता उनकी बातों को सुनेगी. 


प्रियंका गांधी ने भाजपा पर लगाया था यह आरोप 
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अयोध्या में दलितों की जमीन हड़पी गई है. देश के लगभग हर घर ने राम मंदिर ट्रस्ट को कुछ न कुछ दान दिया है. घर-घर जाकर प्रचार भी किया गया. यह भक्ति की बात है और इसके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दलितों की जमीन के टुकड़े, जिन्हें खरीदा नहीं जा सकता था, हड़प लिया गया.


WATCH LIVE TV