लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में कुछ ही महीने का समय बचा है. ऐसे में लखनऊ में एक नया प्रयोग किया जा रहा है. अब युवा मतदाताओं को वोटर लिस्ट (Voter List) में जोड़ने के लिए वैक्सीन भी साथ में लगाई जाएगी. ऐसे युवा जो 18 साल के हो गए हैं और मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें वोटर आईडी बनवाने के साथ-साथ वैक्सीन भी लगाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में टीचर रिक्रूटमेंट के लिए अभ्यर्थियों को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, योगी सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला


18 वर्ष के युवाओं के लिए चलाया जा रहा अभियान
लखनऊ में संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के साथ ही टीकाकरण (Vaccination) करने की भी तैयारियां की गई हैं. बात करें राजधानी की तो यहां मौजूदा समय में लगभग 37 लाख 31 हजार वोटर हैं. फिलहाल, इस वक्त सबसे ज्यादा फोकस युवा मतदाताओं पर किया जा रहा है. पुनरीक्षण के पहले अभियान का समय निकल चुका है और तीन विशेष अभियान अभी शेष हैं. जिलाधिकारी (Lucknow DM) और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश (Abhishek Prakash) ने द्वारा जानाकारी दी गई है कि 1526 वोटिंग सेंटर्स और 4018 बूथ पर चलाए जा रहे हैं. इस पहल से उन तमाम युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो साल 2022 जनवरी में 18 साल के हो जाएंगे. 


UP Police SI Exam 2021: UPPBPB जारी करने वाला है एडिमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड


 


डीएम ने की तैयारी
देश में टीकाकरण लगावाने की उम्र 18 साल से ज्यादा है. ऐसे में वे सभी युवा जो मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कर रहे हैं, उन्हें उसके साथ ही वैक्सीन भी लगवाई जाएगी. इस मुहिम को सभी युवा तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है.


अखिलेश यादव का तंज: 'नोटबंदी' के 5 साल बाद जनता करेगी 'वोटबंदी', सपाध्यक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप


शिक्षक करेंगे जागरूकता का काम
युवा वोटर को जागरूक करने के लिए राज्य के तमाम स्कूलों, कॉलेजों और कई संस्थाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. ताकि बच्चों को मतदान का महत्व समझाया जा सके और वे मतदान कर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं. साथ ही, शिक्षकों से कहा गया है कि वे बच्चों को वोटिंग करने के लिए अलग-अलग तरीके से जागरूक करें और वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल करने में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें.


WATCH LIVE TV