लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी दलों की तरह कांग्रेस भी बेहद गंभीर हो चुकी है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) यूपी भ्रमण कर हर जगह मौजूदगी अपनी मौजूदगी दर्ज करने में लगी हैं. इसी के साथ प्रदेश के किसी भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने को आतुर हैं. इसी क्रम में आज प्रियंका गांधी प्रयागराज आ रही हैं. यहां पर बीते दिन हुई एक परिवार के चार लोगों की हत्या मामले में परिजनों से मुलाकात करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी तीन हजार से ज्यादा जोड़ों को देंगे आशीष, अयोध्या मंडल में अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह


कुल्हाड़ी से वार कर की गई थी हत्या
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 3.00 बजे प्रियंका गांधी प्रयागराज आ जाएंगी. यहां पहुंचने के बाद वह गोहरी गांव के मृतक मजदूर फूलचंद पासी के पिरवार वालों से मिलेंगी. बता दें, फूलचंद, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी को कुछ अज्ञात दबंगों ने कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, यह बात भी सामने आई है कि कुछ दिन पहले ही स्थानीय दबंगों ने मृत परिवार को उनके घर पहुंचकर धमकाया था, लेकिन शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. 


आगरा की 'मुगल रोड' को अब मिला नया नाम, 'महाराज अग्रसेन' के नाम से जाना जाएगा मार्ग


इसके पहले भी सरकार पर यूं साधा था निशाना
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान भी प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थीं और इसके बाद आगरा में थाने में सफाई कर्मचारी की मौत मामले में भी उसके परिवार का दुख बांटने गई थीं. उस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को कंधा देने के साथ आर्थिक तौर पर भी मदद की थी. 


WATCH LIVE TV