UP Board 10th 12th Exam 2023 Date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपीएमएसपी ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी जबकि मार्च 2023 में परीक्षाएं होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी 2023 में होंगे  10वीं-12वीं की प्री बोर्ड के प्रैक्टिल एग्जाम 
एकेडमिक कैलेंडर 2022-23 के मुताबिक अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन - सितंबर 2022 अंतिम सप्ताह
अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन (सितंबर माह तक निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर) - अक्टूबर 2022 के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में)
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट - दिसंबर 2022  अंतिम सप्ताह में, 
सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथि -20 जनवरी 2023
कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन- जनवरी 2023 तीसरे सप्ताह में किया जाना है. 


1 से 15 फरवरी के बीच होंगी प्री-बोर्ड एग्जाम
कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी के बीच किया जाएगा. कक्षा- 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा-10 एवं 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एवं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और कक्षा- 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना - 16 से 28 फरवरी 2023, बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन- 16 से 28 फरवरी 2023 तक होगा. जबकि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन - मार्च 2023 में होगा. 


बता दें, 2022-23 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. दसवीं में  31 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि 12वीं में करीब 27.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 


Adipurush Controversy: क्यों हो रहा सैफ का विरोध, आखिर कैसा दिखता था वाल्मीकि के रामायण का रावण