मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज :  प्रयागराज यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के दसवीं और बारहवीं का परिणाम मंगलवार को आएगा. नतीजे दोपहर 1.30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित होंगे. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश के कुल 54 लाख 54 हजार 174 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 10वीं में 29 लाख 7 हजार 533 और 12वीं में 25 लाख 46 हजार 640 परिक्षार्थी हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड सचिव की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होगी. इयूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव कर दिया जाएगा.छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. जबकि छात्रों को मार्कशीट की ऑरिजनल प्रति स्कूल से ही फिजिकल मोड में प्राप्त होगी.


इस साल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक तैनात किए गए थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अधिकारियों के मुताबिक इसमें लगभग 1.86 करोड़ हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं, जिसके लिए 89,698 परीक्षक तैनात किए गए थे और अन्य 1.33 करोड़ इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं, जिसके लिए 54,235 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले बच्‍चों को पुरस्कार और अन्‍य इनाम भी दिए जाएंगे. टॉप 3 रैंक में आने वाले छात्र बोर्ड द्वारा इनाम पाने के हकदार होंगे.


रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर भी चेक किया जा सकेगा
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.upmsp.edu.in


पिछले साल इन छात्रों ने 10वीं में किया था टॉप


रैंक 1: प्रिंस पटेल- 97.67 फीसदी


रैंक 2: संस्कृति ठाकुर- 97.50 फीसदी


रैंक 2: किरण कुशवाहा- 97.50 फीसदी


रैंक 3: अनिकेत शर्मा- 97.33 फीसदी