UP Board 2023 Class 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप
UP Board 2023 Class 10th Topper List: यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. देखें दसवीं में किसने टॉप किया है.
UP Board 2023 Class 10th Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम की घोषणा दोपहर 1.30 बजे कर दी गई है. हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 86.64 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 93.34 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं.
प्रियांशी सोनी ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है. कानपुर के कुशाग्र पांडे सेकंड टॉपर बने हैं. उनके साथ अयोध्या की मिसकत नूर भी सेकंड टॉपर बनी हैं. तीसरे नंबर पर मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार, सुल्तानपुर की श्रेयसी गंगवार हैं. वहीं, चौथे नंबर पर अयोध्या के आंशिक दुबे, अंबेडकरनगर के सक्षम तिवारी, जौनपुर के पीयूष सिंह, वाराणसी से नमन गुप्ता, और सिद्धार्थनगर की शुभ्रा मिश्रा हैं. पांचवे नंबर पर बरेली की क्षितु सक्सेना, उन्नाव की आस्था मिश्रा, कानपुर नगर की अंशिका दीक्षित, प्रतापगढ़ के श्रेयम त्रिपाठी, अंबेडकरनगर की श्रेया मिश्रा, आजमगढ़ की मुस्कान भारती और वाराणसी की अर्चना हैं.
UP Board Result 2023 live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें किसने मारी बाजी
नीचे देखें पूरी लिस्ट
10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे 29 लाख से ज्यादा छात्र
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 54 लाख 54 हजार 174 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 29 लाख 7 हजार 533 और 12वीं में 25 लाख 46 हजार 640 परिक्षार्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च के बीच किया गया था.
तय समय से पहले पूरा हुआ था मूल्यांकन कार्य
यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच का काम 18 मार्च से शुरू हुआ था, जिसे 1 अप्रैल के तय समय से पहले 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था. बता दें कि यह 10 साल में यह पहला मौका है जब रिजल्ट इतना जल्दी जारी हुआ है.
कैसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023-23
- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- जहां आपको 10वीं रिजल्ट का लिंक दिखाई देखा. उसको सेलेक्ट करके क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. जहां आपको रोलनंबर आदि जरूरी जानकारी डालनी होगी.
- इसे पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकलवा लें.