लखनऊ: जल्दी ही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं (Uttar Pradesh Board Exams) को लेकर आधिकारिक सूचना आने की पूरी उम्मीद है. छात्र-छात्राएं शीघ्र ही जान पाएंगे की बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी. मतगणना (voting) के बाद से परीक्षाएं मार्च में ही शुरू कराने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक परीक्षाएं 20 मार्च 2022 से शुरू हो जाएंगी. बोर्ड ने इस बाबत प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. शासन की मुहर लगने के बाद तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.  बता दें कि 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद परीक्षाएं16 मार्च से शुरू हुई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज दिन भर इन सुर्खियों पर बनी रहेगी नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें


चुनाव के बाद परीक्षाएं
जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन यूपी विधानसभा चुनावों के आयोजन और मतगणना की गिनती पूरी होने के बाद कराया जाएगा. बता दें यूपी में विधानसभा चुनावों के मतों की गणना 10 मार्च को होगी. इसके बाद ही परीक्षाएं कराई जाएंगी.वहीं कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. शासन ने 16 जनवरी तक सभी कालेजों को बंद करा दिया है, आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. 


बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 27 लाख 83 हजार 742 व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 23 लाख 91 हजार 841 सहित कुल 51 लाख 75 हजार 583 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इधर के वर्षों में यूपी बोर्ड फरवरी माह में ही इम्तिहान शुरू कराकर मार्च तक परीक्षाएं पूरी कराता था लेकिन, विधानसभा चुनाव की वजह से इस बार परीक्षा की तारीखें तय नहीं की जा सकी थी, अब चुनाव आयोग ने मतदान से मतगणना की तारीखें घोषित कर दिया है इसलिए बोर्ड में परीक्षा की तैयारियां भी तेज हो गई हैं।


2021 में कोरोना की वजह से नहीं हुईं परीक्षाएं
मालूम हो कि साल 2021 में बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो सकी थीं, सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया था. जानकारी के मुताबिक बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा की अनुमानित तारीखें लगभग तय ली हैं. बोर्ड प्रशासन अब तक 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी नहीं करा सका है, शैक्षिक कैलेंडर में इसकी तारीख पहली बार फरवरी में होना प्रस्तावित है. ज्ञात हो कि प्रैक्टिकल परीक्षा पिछले वर्षों में दिसंबर से जनवरी के बीच होती आई है. इन परीक्षाओं का कार्यक्रम भी घोषित किया जाना है.


इतने लाख छात्रों के शामिल होने का अनुमान  
इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.


काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले आदेश तक नहीं होंगे VIP दर्शन, जानें क्यों लिया गया फैसला?


WATCH LIVE TV