UP Board Pariksha : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2023 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड एग्जाम 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच होंगे. इसको लेकर तैयारियां तेज हैं और इसमें लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती भी होने लगी है. यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सख्त रुख अपनाया गया है.बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने का आदेश भी दिया गया है. लखनऊ में बुधवार को बोर्ड परीक्षा की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रिंसिपल नहीं पहुंचे. डीआईओएस राकेश पांडे ने उन सभी का वेतन रोकने का नोटिस दिया है. डीआईओएस (DIOS) ने कुल निर्धारित 126 परीक्षा केंद्रों के सभी केंद्र व्यवस्थापक की 4 चरणों में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. डीआईओएस ने चेतावनी दी कि अगर तथ्यात्मक स्पष्टीकरण नहीं मिला तो सभी प्रधानाचार्यों का वेतन रोका जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad)