UP Chunav से पहले परवान चढ़ी नेताओं के समर्थकों की दीवानगी! शादी के कार्ड पर भी छपवाई अखिलेश यादव की फोटो
यह देखा जा सकता है कि राजनीति अब जीवन के हर हिस्से को प्रभावित करने लगी है. साथ ही, समर्थकों का जुनून भी सिर चढ़कर बोलने लगा है. इसे साबित करते हुए बरेली में समाजवादी पार्टी के एक समर्थक हर्षित यादव ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव की फोटो लगा दी और साथ ही वोट की अपील भी छाप दी...
बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बरेली में नेताओं के प्रति उनके समर्थकों की दीवानगी देखते ही बन रही है. यह दीवानगी दिन-पर-दिन बढ़ती ही जा रही है. अब तक लोग घरों और दुकानों के सामने ही अपने पसंदीदा नेता की फोटो लगाया करते थे. लेकिन अब, निजी कार्यक्रमों में भी राजनीतिक सजावट दिखने लगी है. दरअसल, बरेली में समाजवादी पार्टी परिवार के एक समर्थक ने शादी के कार्ड पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो के साथ उन्हें वोट देने की अपील ही छाप दी. शादी का यह अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
कार्ड पर छपवाई अखिलेश यादव की फोटो
यह देखा जा सकता है कि राजनीति अब जीवन के हर हिस्से को प्रभावित करने लगी है. साथ ही, समर्थकों का जुनून भी सिर चढ़कर बोलने लगा है. इसे साबित करते हुए बरेली में समाजवादी पार्टी के एक समर्थक हर्षित यादव ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव की फोटो लगा दी और साथ ही वोट की अपील भी छाप दी.
पसंदीदा पार्टी के प्रचार का मौका ढूंढ रहे हैं समर्थक
बदलते परिवेश में निजी पल भी राजनितिक हो गए हैं और यह भीड़ जुटाने वाले निजी मौके भी अब रैली से कम नहीं लगते हैं. उत्तर प्रदेश में समर्थक शादी के उल्लास में भी अपनी पसंदीदा पार्टी के प्रचार के मौके ढूंढ रहे हैं. शादी कार्ड पर प्रचार पर हर्षित और सुदेश यादव का कहना है कि उन्होंने अपनी भावना के तहत यह काम किया है.
खुशखबरी! योगी सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात, फ्री में मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल
मेरठ में भी बनाया गया था ऐसा ही कार्ड
वहीं, बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी ने शादी का ऐसा अनोखा इन्वीटेशन कार्ड बनाया है. इससे कुछ दिन पहले यूपी के मेरठ से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां श्रवण कुमार नाम के शख्स ने अपने बेटे की शादी के लिए छपवाए गए कार्ड पर नेताओं की तस्वीर लगाई थी. उन्होंने कार्ड पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की तस्वीर लगवाकर अपने रिश्तेदारों को कार्ड बांटे थे.
WATCH LIVE TV