KRK on Yogi Adityanath Winning: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का महोत्सव आज समाप्त हो गया और रुझान साफ कह रहे हैं कि बीजेपी की फिर जीत हुई है. यूपी की जनता ने आज फिर सीएम योगी के हाथ में सत्ता की कमान दे दी है. हालांकि, यह बात कई लोगों को नागवार गुजरी है. काफी समय से कुछ लोग कह रहे थे कि अगर योगी सीएम बने तो वह भारत छोड़ देंगे या वापस नहीं आएंगे. इनमें से एक अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चित कमाल राशिद खान भी थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: UP Chunav Result 2022: मुनव्वर राणा ने कहा था- बीजेपी सरकार बनी तो छोड़ दूंगा यूपी, यूजर्स ने पूछा शायर का स्टेटस


फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार कमाल राशिद खान की तरफ से फरवरी में एक ट्वीट किया था. मौजूदा समय में दुबई में रह रहे केआरके ने कहा पोस्ट में लिखा था कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जीत होती है, तो वह भारत वापस नहीं आएंगे. उनका यह ट्वीट वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी खूब किया था. यूजर्स का कहना था कि केआरके कहीं भी रहें, लेकिन आएंगे तो योगी ही.


यह था केआरके का ट्वीट
दरअसल, कमाल राशिद खान ने 17 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ को टैग किया था और लिखा था, 'आज मैं वचन लेता हूं, अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली.'



ये भी पढ़ें: सपा मानने को तैयार नहीं BJP की जीत, कहा: Akhilesh ही बनेंगे CM!


नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर देश छोड़ने की कही थी बात
खबरों के मुताबिक, कमाल खान ने साल 2014 में नरेंद्र मोदी के जीतने पर भी देश छोड़ने की बात कही थी. हालांकि, पीएम मोदी की जीत के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि कमाल आर. खान ने अपने वादे के तहत 10 साल के लिए देश छोड़ दिया और दुबई में रहने लगे. अब योगी आदित्यनाथ की जीत पर उन्होंने कभी न वापस आने की बात कही थी. क्या वह सच में अब वतन वापसी नहीं करेंगे?