अखिलेश को मिल गए होते 5 लाख और वोट, तो खुल जाते सत्ता के दरवाजे, सपा का होता राज
हर सीट का अलग से जब आंकलन किया गया तो पता चला कि समाजवादी पार्टी के पास कुल 4,96,408 वोट कम पड़ गए. यानि अगर अखिलेश यादव की पार्टी को 5 लाख वोट और मिलते तो आज सत्ता के दरवाजे उनके लिए खुले होते. गठबंधन के सहारे सपा 202 सीटों का आंकड़ा छू लेती...
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों के अनुसार बीजेपी फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. अपने दम पर ही बहुमत लाकर बीजेपी फिर सरकार बना रही है और दूसरे दल यह समझने में विफल हैं कि उनसे गलती कहां हुई. वोटों का गणित किया गया तो मालूम हुआ कि समाजवादी पार्टी और भाजपा की जीत-हार में ज्यादा अंतर नहीं है. प्रदेश की 77 ऐसी सीटें हैं जहां दोनों दलों के प्रत्याशी के बीच 200 से 13 हजार का अंतर है. अगर सपा को ये वोट मिल जाते तो आज योगी की जगह अखिलेश यादव सरकार बना रहे होते.
यूपी चुनाव: क्या से क्या हो गया! वोटों की मोहताज Congress के 97% उम्मीदवारों की जमानत जब्त
5 लाख वोटों की कमी से हारी सपा
मिली जानकारी के अनुसार, हर सीट का अलग से जब आंकलन किया गया तो पता चला कि समाजवादी पार्टी के पास कुल 4,96,408 वोट कम पड़ गए. यानि अगर अखिलेश यादव की पार्टी को 5 लाख वोट और मिलते तो आज सत्ता के दरवाजे उनके लिए खुले होते. गठबंधन के सहारे सपा 202 सीटों का आंकड़ा छू लेती.
भाजपा और सपा में रहा इतने प्रतिशत वोट का अंतर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं. बहुमत के लिए एक दल को कम से कम 202 सीटें जीतनी होती हैं. अब बीजेपी को 41.03 फीसदी यानी 3,80,51,721 वोट मिले. 41 प्रतिशत वोट के सहारे बीजेपी अपने दम पर 255 सीट लेकर आई. वहीं, समाजवादी पार्टी को कुल 32.06 प्रतिशत वोट मिले, जिनकी कुल संख्या बनती है 2,95,43,934. ऐसे में सपा प्लस के खाते में 125 सीटें आईं.
इन सीटों पर बड़े कम अंतर से हारी सपा
कुछ सीटों पर सपा केवल 200-400 वोटों से हारी है. इनमें धामपुर, कुर्सी, बीसलपुर, नकुड़ और कटरा सीटें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, धामपुर में 203 वोटों का अंतर रहा. कुर्सी में 217. बीसलपुर में 307, नकुड़ 315, कटरा 357, शाहगंज 719, मुरादाबाद नगर 728, सुल्तानपुर 1009, मानिकपुर 1048 और छिबरामऊ में सपा को 1111 वोटों से शिकस्त मिली.
WATCH LIVE TV