UP Chunav 2022: इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को महज 2 सीटें ही मिल पाई हैं. 403 में केवल चार सीटें ही ऐसी थीं, जहां कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के 399 प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 21,51,234 वोट मिले. यह कुल वोट का केवल 2.33 प्रतिशत है...
Trending Photos
UP Chunav 2022: केंद्र में सालों से कब्जा जमाए रखने वाली कांग्रेस, सबसे बड़े प्रदेश यूपी में सरकार चलाने वाली कांग्रेस अब एक-एक सीट की मोहताज नजर आ रही है. हालत ऐसी है कि 18वें विधानसभा चुनाव में 399 सीटों पर उम्मीदवारों में से 387 की जमानत जब्त हो गई है. ये आंकड़ा कुल मिलाकर 97 प्रतिशत का है. बता दें, प्रदेश में कुल 4442 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. इनमें से 3522 की जमानत जब्त हुई. यानी 79.28 फीसदी प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में नाकामयाब रहे.
टोटल वोट का 2.33 फीसदी कांग्रेस को मिला
इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को महज 2 सीटें ही मिल पाई हैं. 403 में केवल चार सीटें ही ऐसी थीं, जहां कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के 399 प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 21,51,234 वोट मिले. यह कुल वोट का केवल 2.33 प्रतिशत है. अगर औसत निकाला जाए तो हर प्रत्याशी को महज 5391 वोट ही मिल सके.
पिछली बार भी सपा के सहारे मिले थे वोट?
साल 2017 में जब कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था तो 114 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. उस समय सभी के वोट का टोटल 54,16,540 था, जो कि 6.25 प्रतिशत निकल रहा था. उस हिसाब से हर प्रत्याशी के खाते में औसतन 47,513 वोट आ रहे थे. यह इस बात का भी सबूत था कि कांग्रेस सपा के सहारे ही वोट ला सकी थी. जैसे ही सपा का सहारा गया, कांग्रेस लुढ़क गई.
रालोद का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ज्यादा
आंकड़े साफ बताते हैं कि इस बार जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोक दल को भी कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि रालोद केव 33 सीटों पर लड़ी. आरएलडी का वोट प्रतिशत 2.85 है.
WATCH LIVE TV