UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सियासत गरमाई हुई है. यूपी के लगभग सभी दलों ने पहले और दूसरे चरण की प्रत्याशी सूची भी जारी कर दी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवार लिस्ट को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर कहा है, 'जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है.  विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 




नाहिद हसन की बहन को दिया टिकट
जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन टिकट काटकर उनकी बहन इकरा को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. नाहिद हसन के ऊपर कई केस दर्ज हैं. बीते शनिवार ही यूपी पुलिस ने नाहिद को गिरफ्तार किया है. बीजेपी पहले ही नाहिद हसन को टिकट दिए जाने को लेकर सपा पर हमलावर थी.


बीजेपी नेता ने फाइल की थी पीआईएल
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के नेता एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय ने एक पीआईएल दायर कर सपा का पंजीकरण रद्द करने की अपील की थी. अश्विनी उपाध्याय ने सपा द्वारा कैराना सीट से नाहिद हसन को टिकट देने की बात को चुनौती दी थी. 


WATCH LIVE TV