UP Chunav: CM Yogi आज करेंगे नामांकन, प्रसाद लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे समर्थक
Yogi Adityanath Nomination: लोगों का कहना है कि गोरखपुर और मंदिर में कोई अंतर नहीं है. यहां से पूर्वांचल की मध्य की 100 सीटों को योगी आदित्यनाथ प्रभावित करते हैं. ऐसे में साफ है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता यह बता रही है कि लोग उनके प्रति किस तरह से समर्पित हैं.
अजीत सिंह/गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनाव के लिए अपना नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले अलग-अलग इलाकों से लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. सीएम योगी को अपना प्यार और समर्थन देने के लिए मिर्जापुर से कुछ लोग मां विंध्यवासिनी का प्रसाद और चुनरी लेकर आए हैं. वहीं, कन्नौज से भी एक दिव्यांग पहुंचा है, जो सीएम योगी पर गाने गा रहा है. दिल्ली से भी एक परिवार आया है, जो योगी आदित्यनाथ को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता लेकिन उनके काम और शैली से प्रभावित है. यह परिवार यहां रुककर 15 दिन तक डोर-टू-डोर प्रचार करेगा.
ओवैसी की हर सभा में मौजूद रहते थे फायरिंग करने वाले आरोपी, काफी समय से कर रहे थे पीछा
सीएम योगी के प्रति दिखा जनता का समर्पण
लोगों का कहना है कि गोरखपुर और मंदिर में कोई अंतर नहीं है. यहां से पूर्वांचल की मध्य की 100 सीटों को योगी आदित्यनाथ प्रभावित करते हैं. ऐसे में साफ है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता यह बता रही है कि लोग उनके प्रति किस तरह से समर्पित हैं.
बता दें, शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नॉमिनेशन एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष में होगा. बताया जा रहा है कि नॉमिनेशन प्रोसेस के दो दिन पहले यानि बुधवार 2 फरवरी को ही कलेक्ट्रेट के बाहर शास्त्री चौक से कचहरी चौक तक की एक लेन को बंद कर दिया गया. कलेक्ट्रेट के मेन गेट से सिर्फ प्रत्याशियों और प्रस्तावकों को एंट्री मिलेगी. इसके अलावा, प्रशासनिक और पुलिस के अफसरों हीं अंदर आ सकेंगे. मालूम हो, नामांकन की लास्ट डेट 11 फरवरी है.
नाम वापसी 16 फरवरी तक
प्रत्याशी अगर नामांकन के बाद अपना नाम वापस लेना चाहें तो 16 फरवरी को ले सकते हैं. इसके अलावा, प्रतीक चिह्न का वितरण भी इसी तारीख तक होगा. नॉमिनेशन के दौरान भी कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री दफ्तार में संपत्ति आदि की रजिस्ट्री कराई जा सकेगी. इसके लिए अलग से कलेक्ट्रेट के मेन गेट से रजिस्ट्री कार्यालय तक बैरिकेडिंग लगाई गई है और एक गलियारे की तरह रास्ता बनाया गया है. रजिस्ट्री कराने जो लोग आएंगे वह इस गलियारे की ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV