Attack on Owaisi: दोनों ही आरोपी काफी समय से एआईएमआईएम चीफ ओवैसी का पीछा कर रहे थे. उनकी सभा में भी इसलिए मौजूद रहते थे ताकि हमला करने का मौरा ढूंढ सकें. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि इस हमले के लिए उन्होंने बहुत प्लानिंग की थी...
Trending Photos
Attack on Asaduddin Owaisi Vehicle: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग हुई. इस हमले के केस में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा. उनके नाम शुभम और सचिन हैं. एसपी के अनुसार गलत वक्तव्यों से नाराज़ थे. आरोपियों के पास से पुलिस को पिस्तौलें भी मिल गई हैं. ये पिस्टल कंट्री मेड बताई जा रही हैं.
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस का पहिया पटरी से उतरा, टला बड़ा हादसा
ओवैसी की हर स्पीच को फॉलो करते हैं आरोपी
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सचिन ने कुछ समय पहले ही पिस्तौल खरीदी थी. अब पुलिस यह हथियार बेचने वाले को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में है. जानकारी के अनुसार, ये आरोपी ओवैसी की हर स्पीच को फॉलो करते हैं. ओवैसी की मेरठ सभा में भी दोनों वहीं पर थे. अब पुलिस सभा क्षेत्र के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है.
हमले को लेकर की थी बहुत प्लानिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही आरोपी काफी समय से एआईएमआईएम चीफ ओवैसी का पीछा कर रहे थे. उनकी सभा में भी इसलिए मौजूद रहते थे ताकि हमला करने का मौरा ढूंढ सकें. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि इस हमले के लिए उन्होंने बहुत प्लानिंग की थी.
प्लान हो गया फेल
आरोपियों के मुताबिक, उन्होंने यह प्लान बनाया था कि ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने के बाद वह लोगों से बचने के लिए खुद ही पुलिस स्टेशन चले जाएंगे. लेकिन, ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा ली, जिसकी वजह से वह ऐसा नहीं कर सके और प्लान फेल हो गया.
ओवैसी की स्पीच से नाराज थे आरोपी
इस हमले की वजह पूछे जाने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ओवैसी की स्पीच से काफी नाराज थे. उन्हें लगता है कि असदुद्दीन ओवैसी उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों ही आरोपी बेहद कट्टर हैं.
ओवैसी के काफिले के साथ क्या हुआ था?
दरअसल, गुरुवार 3 फरवरी की शाम को असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि मेरठ से जब वह वापस आ रहे थे तो उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई. उनका कहना था कि लोग जानते थे वह मेरठ-दिल्ली रास्ते पर हैं. सबको पता है कि टोल प्लाजा के पास कार की स्पीड कम हो जाती है. इसी को देखते हुए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की. ड्राइवर से समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी आगे बढ़ा ली.
एक आरोपी खुद पुलिस के पास आया
बताया जा रहा है कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है. वहीं, एक आरोपी ने गाजियाबाद थाने पहुंच कर खुद ही सरेंडर कर दिया था. सीसीटीवी में कैद होने वाले आरोपी को चिन्हित कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.
हमले के विरोध में होगा प्रदर्शन
ओवैसी पर हुए इस हमले के खिलाफ AIMIM के सदस्य आज देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इस दौरान जिलों के डीएम और आयुक्तों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और मामले की जांच करने की अपील की जाएगी. वहीं, यूपी में होने वाली आगामी जनसभाओं के लिए भी पुलिस से सुरक्षा मांगी जा रही है.
WATCH LIVE TV