वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे जहां पर उन्होंने आज काशी-विश्‍वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद काशी विश्‍वनाथ परिसर में एक पौधा लगाया. काशी पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ की. इसके बाद भोजपुरी में सबको प्रणाम बा कहा. उन्होंने कहा कि अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूं, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं. काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है. मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं. विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है. ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का, ये प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का, भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का प्रतीक है.






विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है. पीएम ने कहा कि अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं. यानी पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम. 



विश्‍वनाथधाम के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी सीधे उन मजदूरों के बीच पहुंचे जिन्‍होंने दिन-रात मेहनत कर काशी विश्‍वनाथ काॅरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) तैयार किया. पीएम ने मजदूरों पर फूल बरसाए और उनके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई. पीएम मोदी ने मजदूरों के साथ बैठकर फोटो खिंचवाई. पीएम ने मजदूरों से कुछ देर बात भी की. 



गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य को दिया अर्ध्य 


इससे पहले पीएम मोदी ने आज सबसे पहले काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्ध्य दिया. काल भैरव मंदिर से पीएम मोदी गंगा मार्ग से होते हुए क्रूज से ललिताघाट पहुंचे. गेरुआ वस्‍त्र में उन्‍होंने गंगा में डुबकी लगाई. इसके बाद गंगा जल लेकर वे पैदल ही विश्‍वनाथ धाम की ओर चले.



काशी की कहानी: गांधी ने 118 साल पहले देखा था भव्य विश्वनाथ धाम का सपना, मोदी ने सच कर दिखाया


वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी बेहद अभिभूत नजर आए.  सड़क के दोनों छोर पर खड़े लोगों ने जय श्री राम का नारा लगा कर पीएम मोदी और सीएम योगी का स्वागत किया. पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद DLW गेस्ट हाउस जाएंगे. कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी कई अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. फिर शाम साढ़े 5 बजे पीएम मोदी रविदास घाट पहुंचेंगे. यहां से पीएम क्रूज में सवार होकर दशाश्वमेध घाट जाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे. बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी पीएम के साथ गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.



रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! UP से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट हुए डायवर्ट, पढ़ लें पूरी लिस्ट


WATCH LIVE TV