सपा मानने को तैयार नहीं BJP की जीत, कहा: Akhilesh ही बनेंगे CM!
UP Chunav Result BJP Winning Till Now: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि अभी पूरी मतगणना नहीं हुई है और बीजेपी पहले ही जीत मनाने लगी. भाजपा केवल अफवाह फैलाना चाहती...
SP Refuses to Accept BJP Win: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना में अब यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) करीब 260 सीटों बढ़त बनाते हुए सरकार बनाने वाली है. हालांकि, समाजवादी पार्टी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं. सपा का दावा है कि बीजेपी की जीत महज एक अफवाह है. एक बार फाइनल रिजल्ट की घोषणा हो जाए, तो सबको पता चल जाएगा कि समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.
"छुपाई जा रही है सपा प्रत्याशियों की जीत"
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि अभी पूरी मतगणना नहीं हुई है और बीजेपी पहले ही जीत मनाने लगी. भाजपा केवल अफवाह फैलाना चाहती है. अध्यक्ष नरेश उत्तम ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत की घोषणा नहीं की जा रही है, ताकि अफवाह को बढ़ावा मिल सके.
मेरठ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: सरधना से हारे संगीत सोम, सपा नेता अतुल की हुई जीत
प्रदेश अध्यक्ष ने की सपा कार्यकर्ताओं से अपील
इसी के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा, "आप लोग मायूस ना हों और काउंटिंग सेंटर्स पर आखिरी तक जम कर खड़े रहें. जब फाइनल रिजल्ट आएगा तो समाजवादी पार्टी ही जीतेगी. अखिलेश यादव ही सीएम बनेंगे.’
WATCH LIVE TV