Meerut Vidhansabha Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे. 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मेरठ जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ और मेरठ साउथ शामिल हैं.
सिवाल खास विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Siwal Khas Vidhansabha Seat Ka Result)
मेरठ की सिवाल खास विधानसभा सीट पर बीजेपी+ से मनेंद्र पाल सिंह, सपा+ से गुलाम मोहम्मद (RLD), बसपा से मुकर्रम अली उर्फ नन्हें खां और कांग्रेस से जगदीश शर्मा चुनावी मैदान में हैं. 2017 में बीजेपी से जितेंद्र पाल सिंह (बिल्लू) ने सपा के गुलाम मोहम्मद को 11421 मतों से शिकस्त दी थी.
सरधना विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Sardhana Vidhansabha Seat Ka Result)
मेरठ की सरधना सीट पर भाजपा+ से संगीत सोम हार गए हैं और सपा प्लस से अतुल प्रधान की जीत हुई है. इन दोनों के अलावा, चुनावी मैदान में बसपा से संजीव कुमार धामा और कांग्रेस से सैयद रियानुद्दीन थे. 2017 में बीजेपी से संगीत सिंह सोम ने सपा के अतुल प्रधान को 21625 वोटों से हराया था.
हस्तिनापुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Hastinapur Vidhansabha Seat Ka Result)
मेरठ की हस्तिनापुर सीट पर भाजपा+ से दिनेश खटीक, सपा+ से योगेश वर्मा, बसपा से बीरा सिंह और कांग्रेस से अचैना गौतम प्रत्याशी हैं. 2017 में भाजपा से दिनेश खटिक ने बसपा के योगेश वर्मा को 36062 वोटों से हराया था.
किठौर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Kithore Vidhansabha Seat Ka Result)
मेरठ की किठौर सीट पर भाजपा+ से सत्यवीर त्यागी, सपा+ से शाहिद मंजूर, बसपा से संजीव कुमार जाटव और कांग्रेस से बबिता गुर्जर प्रत्याशी हैं. 2017 में भाजपा से सत्यवीर त्यागी ने सपा के शाहिद मंजूर को 10822 वोटों से हराया था.
मेरठ कैंट विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Meerut Cantt. Vidhansabha Seat Ka Result)
मेरठ की कैंट सीट पर भाजपा+ से अमित अग्रवाल, सपा+ से मनीषा अहलावत (RLD), बसपा से अमित शर्मा और कांग्रेस से अवनीश कजाला प्रत्याशी हैं. 2017 में बीजेपी से सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बसपा के सतेंद्र सोलंकी को 76619 वोट से हराया था.
मेरठ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Meerut Vidhansabha Seat Ka Result)
मेरठ सीट पर भाजपा+ से कमल दत्त शर्मा, सपा+ से दीप रफीक अंसारी, बसपा से मोहम्म्मद दिलशाद और कांग्रेस से रंजन शर्मा प्रत्याशी हैं. 2017 में समाजवादी पार्टी से रफीक अंसारी ने भाजपा के डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपयी को 28769 वोटों से हराया था.
मेरठ साउथ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Meerut South Seat Ka Result)
मेरठ की दक्षिण सीट पर भाजपा+ से सोमेंद्र तोमर, सपा+ से मोहम्मद आदिल , बसपा से कुंवर दिलशाद अली और कांग्रेस से नफीस सैफी प्रत्याशी हैं. 2017 में भाजपा से डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब को 35395 वोटों से हराया था.
2017 में मेरठ की 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. बाकी एक सीट समाजवादी पार्टी के हाथ लगी थी.
WATCH LIVE TV