गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच श्रद्धालुओं को आगाह किया है, साथ ही सतर्कता बरतने की अपील की है. गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें आस्था के साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना महामारी को भी देखना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी में सतर्कता बेहद जरूरी है. यही इस सदी की सबसे बड़ी महामारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है. सार्वजनिक स्थान पर हम मास्क जरूर लगाएं. बीमार और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के लोग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्ग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. घर में भी मास्क पहनें.


उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें. 60 साल की उम्र के लोग और कोरोना वारियर्स प्रीकॉशन डोज भी ले लें. टीकाकरण ही इसकी सुरक्षा का एक मात्र उपाय है. हर व्यक्ति वैक्सीन जरूर लें. गुमराह एवं भ्रांति पैदा करने वाले कुतर्क में न पड़कर वैक्सीन जरूर लगाएं. सीएम योगी ने कहा कि लोग आस्था को स्वयं के स्वास्थ्य के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य पर भी हाबी होने देते हैं जिसकी कीमत बड़े तकबे को उठानी पड़ती है. कोरोना की यह तीसरी लहर दूसरी बेव की अपेक्षा खतरानक नहीं है. 99 फीसदी लोग घर में ही ठीक हो जाते हैं लेकिन हमें फिर भी सतर्कता एवं सावधानी बरतनी होगी. 


प्रदेशवासियों को खिचड़ी महापर्व की बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति पावन पर्व है. पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं के द्वारा आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई जा रही है. ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे मंदिर के कपाट खुले। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर भगवान गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा की पवित्र खिचड़ी चढ़ा रहे हैं. 


सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि भारत की धार्मिक एवं आध्यात्मिक परम्परा में मकर संक्रांति पर्व का अपना महत्व है. जगतपिता सूर्य की उपासना से जुड़ा यह पर्व उत्तर हो या दक्षिण, पूर्व हो या पश्चिम, अलग-अलग नाम और रूपों में मनाया जाता है. मकर संक्रांति के पर्व से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. भगवान सूर्य उत्तरायण में आज से प्रवेश करते हैं और भगवान का यह उत्तरायण शुभ कार्यों को करने की प्रशस्ति भी मानी जाती है.


WATCH LIVE TV