UP Covid Cases Today : देश के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हर दिन कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की बेवसाइट के मुताबिक भारत में कोविड मरीजों की संख्या कुल 2134209 हो गई है. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में नए 82 मरीज मिले हैं. उत्तर प्रदेश में कुल केस की संख्या 3414 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड में बढ़ रहे कोविड मरीज
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में  82 मरीज मिले हैं.  प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 294 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देहरादून में 51 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 लेकर सतर्क है. 


अलग-अलग जिलों में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सतर्कता बढ़ने के निर्देश दिए गए हैं.  स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी सीएमओ कोविड अस्पतालों की लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिए हैं. रविवार को प्रदेश में 708 नए मरीज मिले हैं, जबकि 347 डिस्चार्ज हो गए. अब कुल मरीजों की संख्या 3414 हो गई है.


यूपी में चार मरीज की मौत
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड से चार मरीजों की मौत हो गई है.  दम तोड़ने वाले मरीजों में लखनऊ, मेरठ, झांसी और लखीमपुर के एक-एक मरीज हैं. अब तक कोविड से कुल 23658 मरीजों की मौत हो चुकी है. 


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल- 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 198 खुराक दी गई. पिछले 24 घंटों में 6,313 लोग ठीक हुए हैं. कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,35,772 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 9,111 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 92.41 करोड़ टेस्ट किए गए है. पिछले 24 घंटों में 1,08,436 टेस्ट किए गए हैं. COVID के कारण 24 घंटे में 24 मौतें हो गई हैं.  गुजरात में सबसे ज्यादा 6 मौतें हुई हैं. केरल ने 3 मौत हो चुकी है.


Atiq Ahmed Murder: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला, याचिका में एक्सपर्ट कमेटी बनाकर जांच की मांग


COVID-19 UPDATE भारत
कुल मामले -2134209
कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या- 2107137
भारत में सक्रिय केस-60,313
सक्रिय मामले -0.13%
ठीक होने की दर वर्तमान- 98.68% 


दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate )- (8.40%) 
साप्ताहिक सकारात्मकता (Weekly Positivity Rateदर (4.94%)


BJP Mayor Candidate: कौन हैं आगरा से बीजेपी की नगर निगम प्रत्याशी हेमलता दिवाकर जिन्हें मिला टिकट


 


अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित, दो महीने में सौंपेगा जांच रिपोर्ट