मुरादाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में नेताओं की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी यूपी (Asaduddin Owaisi West UP) के विभिन्न जिलों में जनसभाएं करने के बाद गुरुवार को Moradabad में होंगे. गुरुवार शाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष Owaisi मुरादाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए आ रहे हैं. वह कटघर इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां की बदली जुबान, 24 घंटे में यू टर्न लेते हुए कहा-पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट


UP मिशन 2022 को लेकर अभी से सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. ओवैसी 11 से 28 नवंबर तक यूपी के कई ज़िलों का दौरा करेंगे. इस कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी शाम 6 बजे मुरादबाद के करुला में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ओवैसी शोषित वंचित समाज सम्मेलन के जरिए चुनावी संदेश देंगे. शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सम्‍मेलन होगा. इसमें लोगों की समस्याएं पूछी जाएंगी और उन्हें बताया जाएगा कि AIMIMI के अध्यक्ष आपकी आवाज हैं. उनकी सभा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. 


ये है ओवैसी का आगे का कार्यक्रम


  • 11 नवंबर - मुरादाबाद 

  • 13 नवंबर - मेरठ 

  • 14 नवंबर - अलीगढ़ 

  • 21 नवंबर - बाराबंकी 

  • 25 नवंबर - जौनपुर 

  • 28 नवंबर - उतरौला, बलरामपुर में जनसभाएं करेंगे. 


चुनाव नजदीक आने के चलते ओवैसी ने अपने यूपी दौरा में इजाफा कर दिया है. बीती जनसभाओं में Owaisi ने बीजेपी (Bjp) पर जमकर सियासी निशाने साधे हैं. फिलहाल पार्टी पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह जुट गई है.


UPSSSC: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर भर्ती, आयोग ने जारी किया पेपर पैटर्न, पढ़ें पूरी डिटेल


जेल में ईडी के सामने फफक कर रो पड़ा माफिया अतीक अहमद, कहा-अपनों ने मुझे तबाह कर दिया


WATCH LIVE TV