मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां की बदली जुबान, 24 घंटे में यू टर्न लेते हुए कहा-पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1025178

मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां की बदली जुबान, 24 घंटे में यू टर्न लेते हुए कहा-पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट

Kasganj Youth Death: मृतक युवक अल्ताफ के पिता ने कहा कि वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है. साथ ही उन्होंने माना है कि उनके बेटे ने तनाव में आकर खुद आत्महत्या की.

 

 

मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां की बदली जुबान, 24 घंटे में यू टर्न लेते हुए कहा-पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासंगज जिले (Kasganj District)में पुलिस हिरासत में हुई मौत के  बाद अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट कहते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने  पुलिस पर सही से कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे. मृतक के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स (Police Force) की तैनाती की गई है.


  1. कासगंज हवालात में सुसाइड पर गरमाई राजनीति
  2. पुलिस हिरासत में मौत मामले में युवक के पिता का यू-टर्न
  3. कहा- बेटे ने की आत्महत्या, पुलिस जांच से संतुष्ट
  4. चांद मियां ने पहले पुलिस पर लगाए थे आरोप
     

पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट मृतक अल्ताफ के पिता
पुलिस हिरासत में अल्ताफ (Altaf) की मौत के मामले में परिजन ने पहले बेरहमी से पिटाई को मौत की वजह बताया था. वहीं अब चांद मिया (chand Miyan) ने कहा है कि पहले गुस्से में उन्होंने आरोप लगाए थे. डॉक्टरों  की तरफ से जांच के बाद बेटे की आत्महत्या वाली बात सच निकली. चांद मियां ने यह भी कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. इस मामले में पुलिस को गुनाहगार बताने वाले अल्ताफ के पिता की जुबान 24 घंटे के अदंर ही बदल गई. 

पिता ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
परिजनों ने साफ किया है कि उनका बेटा तनाव में था, इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी.मृतक युवक के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र में ये लिखकर दिया है िक वह नगला सैय्यद अहरौली के रहने वाले हैं.  बीते दो दिन पूर्व सदर कोतवाली की हवालात के बाथरूम में जैकेट के हुड की रस्सी से युवक ने फांसी लगाई थी. सीएचसी कासगंज में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. लडकी भगाने के आरोप में युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था. बेटे को पुलिस वाले इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पिता के द्दारार दिए गए पत्र की पुष्टि एसपी रोहना प्रमोद बौत्रे ने की.

UPSSSC: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर भर्ती, आयोग ने जारी किया पेपर पैटर्न, पढ़ें पूरी डिटेल

क्या था पूरा मामला
बता दें कि कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौली के रहने वाले युवक अल्ताफ को एक लड़की भगाने के आरोप में दो दिन पर्व पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. बताया जाता है कि जब पुलिस अल्ताफ से पूछताछ कर रही थी तभी उसे बाथरूम जाना पड़ा जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे हवालात के अंदर बने बाथरूम में भेज दिया जहां उसने अपनी जैकेट के हुड (टोपा) में लगी डोरी को पाइप में बांधकर खुदकुशी कर ली थी. जिसका पुलिस द्वारा बुधवार देर रात पोस्टमार्टम कराया गया.

5 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित 
पुलिस कप्तान रोहन प्रमोद बोत्रे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के दौरान प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इस पूरे मामले में कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि, पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान उसने शौचालय जाने का अनुरोध किया. वहां उसने अपनी जैकेत के हुड के अंदर की रस्सी से खुद का गला घोंटने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

जेल में ईडी के सामने फफक कर रो पड़ा माफिया अतीक अहमद, कहा-अपनों ने मुझे तबाह कर दिया

WATCH LIVE TV

Trending news