UP Chunav 2022: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते को BJP ने गढ़मुक्तेश्वर से बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के पोते को दी है. गांव नूरपुर मढैया निवासी हरेंद्र सिंह तेवतिया को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
हापुड़: भारतीय जनता पार्टी ने मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. भाजपा की पहली सूची में शामिल 60% नाम दिलत और पिछड़े वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के हैं. दरअसल, इलेक्शन के फर्स्ट और सेकेंड फेज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान होना है. भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 57 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं दूसरे चरण की 55 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. आठ सीटें बीजेपी ने अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के पोते को दी है. गांव नूरपुर मढैया निवासी हरेंद्र सिंह तेवतिया को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इनका जन्म 20 मई 1966 को हुआ था. गांव नूरपुर मढैया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली है. हरेंद्र सिंह तेवतिया चौधरी चरण सिंह के रिश्ते में पोते लगते हैं. भाजपा ने वर्तमान विधायक डॉ. कमल मलिक का टिकट काटा है. हरेंद्र सिंह तेवतिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, हरेंद्र सिंह के स्व. दादा के छोटे भाई थे. हरेंद्र सिंह की पत्नी ममता तेवतिया वर्ष 2000 में ग्राम प्रधान बनीं. वर्ष 2005 में ममता तेवतिया पुन: ग्राम प्रधान निर्वाचित हुईं और हापुड़ ब्लॉक की प्रमुख बनीं. वर्ष 2010 में ममता तेवतिया दोबारा ब्लॉक प्रमुख बनीं. हरेंद्र सिंह ने वार्ड संख्या 13 से वर्ष 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और मेरठ मंडल में सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज की. इसके बाद वर्ष 2021 में पत्नी ममता तेवतिया तीसरी बार ब्लॉक प्रमुख बनीं.
हरेंद्र सिंह तेवतिया को टिकट मिलने के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस सीट पर कांग्रेस ने आभा चौधरी और बसपा ने मोहम्मद आरिफ को मैदान में उतारा है. सपा-रालोद गठबंधन ने गढ़मुक्तेश्वर सीट पर अभी अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. हापुड़ जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं. धौलाना से भाजपा ने धर्मेश तोमर को टिकट दिया है. हापुड़ सीट पर विजयपाल आढ़ती भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे. वह भाजपा के सीटिंग एमएलए हैं. साल 2017 में हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर सीट भाजपा के खाते में गई थी. वहीं धालौना सीट पर बसपा प्रत्याशी असलम चौधरी की जीत हुई थी. जिले में 10 फरवरी को मतदान होना है.
WATCH LIVE TV