मथुरा शांतिपूर्ण शहर, यहां लड़ाई झगड़े की जरूरत नहीं: सांसद हेमा मालिनी
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने यहां 8 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए मथुरा जंक्शन पर विभिन्न कार्य कराए गए हैं. अब इसकी साफ-सफाई और उचित रख-रखाव जनता के हाथ में है.
मथुरा: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) गुरुवार को मथुरा पहुंचीं. यहां उन्होंने मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) पर 8 करोड़ की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पंजाब (Punjab) में सुरक्षा में हुई चूक पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने मथुरा में बनने वाले श्री कृष्ण के मंदिर वाले बयान पर कहा की मथुरा में तो भव्य मंदिर बना हुआ है. उन्होंने मंदिर का विस्तारीकरण लड़ाई झगड़े से नहीं, आपसी सद्भाव से करने की नसीयत दी.
सांसद हेमा मालिनी अपने निर्धारित समय के अनुसार मथुरा जंक्शन पहुंचीं. जहां रेलवे स्टेशन डायरेक्टर रवि प्रकाश सहित अधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद हेमा मालिनी ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के विस्तार कार्य, प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर लगाए गए टीन शेड व अन्य कराए गए विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया.
यूपी में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत मुजफ्फरनगर से, मिलेगी free इंटरनेट सुविधा
8 करोड़ के विकास कार्यो का किया लोकार्पण
इस मौके पर उन्होंने बताया कि जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए मथुरा जंक्शन पर 8 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न कार्य कराए गए हैं. अब इसकी साफ-सफाई और उचित रख-रखाव जनता के हाथ में है. उन्होंने कई महीने से बंद पड़ी लिफ्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर अधिकारियों द्वारा बताया जवाब दोहरा दिया कि टेक्निकल फॉल्ट है. स्टेशन तक आने वाली सड़क की खस्ता हालत पर भी नाराजगी जताई. साथ ही ये भी कहा कि अंडर पास का काम चल रहा है, उसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा तो स्थिति बेहतर हो जाएगी.
पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर रोष
पंजाब में पीएम की सुरक्षा के सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि जो पंजाब में पीएम के साथ हुआ वह बहुत ही दुख की बात है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. सांसद ने कहा कि वह हमारे देश के पीएम हैं, इतने बड़े व्यक्ति हैं, देश के लिए बहुत अच्छा काम भी कर रहे हैं. इस नाते उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाना था. वैसे तो हर जगह बहुत अच्छा इंतजाम होता है, लेकिन पता नहीं पंजाब में क्यों ऐसा हुआ. मुझे तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.
शांति और सद्भावना से हो मंदिर का विस्तार
मथुरा में भगवान कृष्ण का मंदिर बनाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि मथुरा में तो ऑलरेडी बहुत सुंदर मंदिर बना है. अगर आगे भी उसमें निर्माण कार्य करवाया जाए तो यह आपसी सद्भावना से हो. उन्होंने शहर की तारीफ में कहा कि मथुरा बहुत शांत शहर है, लड़ाई झगड़े की जरूरत नहीं है. इसकी शांति को ऐसे ही बरकरार रखना है. जहां-जहां जरूरत होगी मंदिर का विस्तार करने की वहां ध्यान देकर काम करवाया जाएगा.
सीएम के मथुरा से चुनाव लड़ने पर बढ़ेगी हिम्मत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर पहले तो चुटकी लेते हुए हेमा मालिनी ने कहा ये तो उन्हीं से पूछना चाहिए, लेकिन कुछ देर बाद बोलीं की अगर सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो हमारी भी हिम्मत बढ़ जाएगी.
WATCH LIVE TV