UP Assembly Election 2022: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी सपा (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं. ओपी राजभर आज यानी बुधवार को मऊ (Mau) में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साझा रैली की. जहां राजभर ने सपा के साथ विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का औपचारिक ऐलान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मऊ में सुभसपा के 19वें स्थापना समारोह पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दरवाजे से BJP सत्ता में आई उसे ओम प्रकाश राजभर ने बंद कर दिया है. बंगाल में खेला हुआ, UP में खदेड़ा होगा. आज पूरे मैदान में चारों तरफ पीला और लाल रंग(झंडा) दिख रहा है. ये देख दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल पीले हो रहे होंगे. 


UP Election 2022: राजा भैया का ऐलान- 100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव,गठबंधन पर कही ये बात


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, सरकार बनने पर घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ करने, दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक के वोटों की बात करते हुए छोटी नौकरीयां करने वाले पीआरडी, होमगार्डों की भी तनख्वाह पेंशन दोगुनी करने की बात कही. साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों की भी जमकर निंदा की. ओपी राजभर ने आरोपों को विपक्ष का डर और साजिश बताया. 


UP Assembly Elections 2022 Breaking: भाजपा को मिला नौ पार्टियों का समर्थन


बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया था. राजभर ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात भी की थी. वहीं, सुभासपा ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दल एआईएमआईएम को बड़ा झटका दिया है. आज की रैली में सुभासपा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को न्योता नहीं दिया है.


 


WATCH LIVE TV