UP Assembly Elections 2022 Breaking: भाजपा को मिली मजबूती, नौ पार्टियों ने एक साथ किया समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1015819

UP Assembly Elections 2022 Breaking: भाजपा को मिली मजबूती, नौ पार्टियों ने एक साथ किया समर्थन

UP Assembly Election 2022: अब इस गठबंधन के बाद भाजपा को राजभर, निषाद, बिंद, कश्यप,चौहान, प्रजापति जाति के वोट खींचने में बड़ी सफलता मिलेगी...

UP Assembly Elections 2022 Breaking: भाजपा को मिली मजबूती, नौ पार्टियों ने एक साथ किया समर्थन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति (UP Assembly Elections 2022) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में सक्रिय हिस्सेदारी मोर्चा की सात पार्टियों ने भाजपा (BJP) को समर्थन देने की घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश में सक्रिय इन छोटे-छोटे सात राजनीतिक दलों भाजपा (7 Parties Giving BJP Support) को समर्थन की घोषणा की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर इसकी घोषणा की है. 

इसके अलावा, मोर्चे की दो अन्य पार्टियों ने भी बीजेपी को समर्थन की घोषणा की है, पर वे प्रदेश कार्यालय पर पहुंची नहीं थीं. इनको मिलाकर कुल नौ पार्टियों का समर्थन आज भाजपा को हासिल हो गया है.

बनने से पहले ही बिखर गया 10 दलों का मोर्चा? ओवैसी-शिवपाल को नागवार गुजरी अखिलेश-राजभर की यारी

जिन पार्टियों ने भाजपा को समर्थन दिया है, वे हैं- भारतीय मानव समाज पार्टी (Bharatiya Manav Samaj Party), मुसरहर आंदोलन मंच (गरीब पार्टी) (Musrahar Andolan Manch), शोषित समाज पार्टी (Shoshit Samaj Party), मानव हित पार्टी (Manav Hit Party), भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी (Bharatiya Suheldev Janta Party), पृथ्वी राज जनशक्ति पार्टी (Prithvi Raj Janshakti Party), भारतीय समता समाज पार्टी (Bharatiya Samta Samaj Party). इसके अलावा, अपना दल बी (Apna Dal) और प्रगतिशील समाज पार्टी (Pragatisheel Samaj Party) ने भी समर्थन की घोषणा की, पर उनके प्रतिनिधि कार्यालय पहुंचे नहीं थे.

क्या होगा फायदा
इस मोर्चा के संयोजक रामधनी बिंद हैं. वे भारतीय मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. इस मोर्चे की पार्टियों में राजभर (Om Prakash Rajbhar), निषाद, बिंद, कश्यप, चौहान, प्रजापति जाति के लोग शाामिल हैं और इन्हीं जातियों में ही इनका प्रभाव है. माना जा रहा है कि बीजेपी को इस समर्थन के बाद इन जातियों से जुड़े वोट बैंक को अपने पक्ष में करने में खासी सफलता मिलेगी. अभी इन पार्टियों की ओर से केवल समर्थन दिया गया है, पर आगे गठबंधन का भी ऐलान हो सकता है.   

UP चुनाव: तो इसलिए यूपी की कुर्सी के गेटवे पूर्वांचल पर बार-बार दस्तक दे रहे मोदी!

ये नेता पहुंचे
इस मोर्चे के जो नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के पास समर्थन देने पहुंचे, उनमें भारतीय मानव समाज पार्टी के केवट रामधनी बिंद (Ramdhani Bind), शोषित समाज पार्टी मुसहर के नेता बाबूलाल राजभर (Babulal Rajbhar), मानव हित पार्टी के कृष्ण गोपाल कश्यप (Krishna Gopal Kashyap), भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी के भीम सिंह (Bhim Singh), भारतीय समता समाज पार्टी के महेंद्र प्रताप (Mahendra Pratap) शामिल थे. 

UP के एक और जिले के नए नामकरण की मांग, जानिए योगी सरकार ने अब तक बदले कितने नाम

विकास और सम्मान के नाम पर वोट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस मौके पर कहा कि जो लोग पहले राम को गाली देते थे, बोलते थे कि उनका अस्तित्व ही नहीं है, वही आज राम मंदिर में जाकर मत्था टेक रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी का वोटर विकास और सम्मान के नाम पर वोट देगा, जाति के नाम पर नहीं. हमाारे विपक्षी कुछ भी कर लें, पर होने वाला कुछ नहीं है.

सपा और राजभर द्वारा की जा रही मऊ महापंचायत (Mau Mahapanchayat) पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा ने कभी राजभर समाज के लोगों को सम्मान नहीं दिया, कभी उनके लोगों को टिकट नहीं दिया. भाजपा ने हमेशा सम्मान दिया है, लेकिन राजभर स्वतंत्र है वो कुछ भी कर सकते हैं. ये लोग सिर्फ़ जाति की राजनीति करते हैं. इससे ऊपर नहीं उठ पाए हैं. ये सम्मेलन करें चाहे, कुछ भी करें यूपी की जनता योगी आदित्यनाथ के सुशासन पर ही वोट देगी.

WATCH LIVE TV

Trending news