UP Chuanv 2022 Opinion Poll 2022 Bundelkhand: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को पसंद कर रही है, यह जानने के लिए ZEE MEDIA ने DesignBoxed के साथ मिलकर 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच प्री-पोल सर्वे किया है. जिसमें कुल 11 लाख लोंगों की राय को शामिल किया गया है. मार्जिन प्लस-माइनस 4 प्रतिशत का रखा गया है. इस सर्वे में हम आपको बताएंगे कि प्रदेश की जनता का झुकाव किस तरफ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


किस पार्टी का सबसे ज्यादा वोट शेयर
बुंदेलखंड की बात की जाए तो यहां 7 जिलों में कुल 19 विधानसभा सीट हैं. 2017 में बीजेपी ने यहां एकतरफा जीत दर्ज की थी. बीजेपी को यहां 46  प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी थी, जिसको 22  प्रतिशत वोट मिले. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 16  प्रतिशत वोट, कांग्रेस को 9  प्रतिशत और अन्य को 7  प्रतिशत वोट मिले थे. 


ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक 2022 के चुनाव में बीजेपी को यहां फायदा होता नजर आ रहा है, जहां इस बार बीजेपी को 59  प्रतिशत वोट (13 फीसदी का फायदा), सपा को 21  प्रतिशत (5 फीसदी फायदा) होने का अनुमान है. वहीं, बुंदेलखंड में बसपा को खासा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. जहां उसका वोट शेयर 21 फीसद से घटकर 10 फीसदी और कांग्रेस के वोट शेयर में भी 4 फीसदी की कमी दिख रही है, कांग्रेस को इस बार 5  प्रतिशत वोट और अन्य को 5 फीसदी वोट (2 फीसदी नुकसान) मिल सकते हैं. 



किसको कितनी सीटें 
2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक 2022 के चुनाव में जहां भाजपा का वोट शेयर बढ़ता दिख रहा है, वहीं उसकी सीट की संख्या कम हो सकती है. 2022 के चुनाव में भाजपा को 17 से 19 सीटें, सपा को 0 से 1 सीट मिल सकती है. वहीं बसपा, कांग्रेस, और अन्य का खाता खुलता नहीं नजर आ रहा है. 



 


सीएम के तौर पर कौन है पहली पसंद 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बुंदेलखंड के लोगों की पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हैं, जिनको 50 फीसदी लोगों ने पहली पसंद चुना है. वहीं, अखिलेश यादव को 31 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती को 11 प्रतिशत, प्रियंका गांधी 5 प्रतिशत लोगों की मुख्यमंत्री के रूप में पसंद हैं. इसके अलावा 3 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री का नया चेहरा चाहते हैं. 



Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.