लखनऊ: दिवाली (Diwali 2021) से पहले उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार (Yogi Goverment) ने किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है. बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों (Relief to UP farmers) को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. बाढ़ और बारिश से जिन किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, उन किसानों को राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है. कृषि और राजस्व विभाग के सर्वेक्षण के बाद शासन के द्वारा करीब 159 करोड़ 29 लाख 6 हजार रुपये की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 लाख 77 हजार 581 किसानों को मिलेगा मुआवजा 
लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर बीते गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में कृषि निवेश अनुदान के अन्तर्गत राहत सहायता प्रदान किए जाने की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान सीएम योगी को बताया गया कि 42 जिलों के 4 लाख 77 हजार 581 किसान ऐसे चिन्हित हुए हैं. जिनकी फसलें बाढ़ व अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई हैं.


इन जिलों के किसान हुए हैं प्रभावित 
लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, ललितपुर, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, प्रतापगढ़, औरैया, अम्बेडकरनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, ,गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, चंदौली, चित्रकूट, जालौन, झांसी, देवरिया, पीलीभीत, बलरामपुर, बलिया, बस्ती, बांदा, बहराइच, बाराबंकी, बिजनौर, मऊ, महराजगंज, महोबा, मिर्जापुर,  श्रावस्ती, सन्तकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, हमीरपुर, भदोही और कौशांबी के 4,77,581 प्रभावित किसानों के लिए 159 करोड़ 29 लाख 6 हजार रुपये की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है.



राज्य सरकार बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए इन जिलों के किसानों को कृषि निवेश अनुदान के तहत राहत सहायता प्रदान करेगी. बता दें कि बीते 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश हुई थी. इस दौरान भी फसलों पर बुरा असर पड़ा था. जिसके बाद सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा था कि तत्काल सर्वे कराकर जहां भी मानक से अधिक फसल खराब हुई है, संबंधित किसानों को मुआवजा दिया जाए. 


 दूल्हा-दुल्हन रिश्तेदारों के साथ करा रहे थे फोटोशूट , तभी टूट गया लकड़ी का पुल, फिर वीडियो में देखें...


WATCH LIVE TV