नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बीते दिनों राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें सरकार को कई हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे. अब राज्य में पहली बार सेमीकंडक्टर बनाने की फैक्ट्री (Semiconductor Factory) लगाने का प्रस्ताव मिला है. कंपनी की ओर से फैक्ट्री लगाने के लिए 100 एकड़ भूमि की मांग की गई है. कंपनी ने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी आवेदन भेजा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरानंदानी ग्रुप की ओर से दिया गया प्रस्ताव 
जानकारी के मुताबिक हीरानंदानी ग्रुप की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है. कंपनी की ओर से फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 100 एकड़ भूमि मांगी गई है, जिसके 91 एकड़ में सेमीकंडक्टर और बाकी 9 एकड़ में कंपनी की अन्य इकाईयां स्थापित करने की योजना है. यह फैक्ट्री शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पहली बार सेमीकंडक्टर का उत्पादन किया जाएगा. अभी भारत सेमीकंडक्टर के मामले में दूसरे देशों पर निर्भर है. विदेशों से भारत में इनका आयात किया जाता है. 


Lucknow News: लखनऊ में पुलिस पर अवैध अतिक्रमण कर थाना बनाने का आरोप, हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को किया तलब


बताया जा रहा है कंपनी की दो साल में उत्पादन शुरू करने की योजना है. इसके लिए यमुना प्राधिकरण कंपनी को जमीन देने के लिए भी तैयार है. प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-28 में भूमि आवंटित करेगा. केंद्र सरकार की ओर से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए सब्सिडी और अन्य सुविधाएं कराती है. इसीलिए कंपनी की ओर से केंद्र सरकार को भी आवेदन भेजा गया है. कंपनी के संचालन के लिए 50 मेगावाट की बिजली का जरुरत होगी. इसके साथ ही कंपनी के संचालन के लिए पहले चरण में प्रति घंटे दो लाख लीटर और तीसरे चरण में साढे सात लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी. 


Watch: पाकिस्तान पहुंची अंजू के बारे में ननिहाल वालों ने बताई चौंकाने वाली बात, देंखे जालौन से ग्राउंड रिपोर्ट