लखनऊ:  गुटका-तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान से हर कोई वाकिफ है. बावजूद इसके आपने अपने आस-पास कई लोगों को इनका सेवन करते देखा होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज ने इनके सेवन को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें निकल के सामने आई हैं. नशे के मामले में यूपी की लड़कियां-लड़कों से भी आगे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहती है रिपोर्ट
परिवार कल्याण मंत्रालय और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज की सर्वे रिपोर्ट के आकड़ों के अनुसार हर 100 में से 23 लड़के-लड़कियां किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. जिसमें  22% लड़के और 24% लड़कियां तंबाकू उत्पादों का उपयोग करते हैं. सिगरेट पीने के मामले में ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे-4 की रिपोर्ट में 1.9% लड़के और 2.7% लड़कियां सिगरेट पीती हैं. बीड़ी पीने के मामले में लड़कियों की दर लड़कों से दो गुना है. 1.3% लड़के और 2.6% लड़कियों को बीड़ी पीने की लत है. 


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 11 जून के बड़े समाचार


सर्वे में शामिल
पूरे देश में GYTS–4 में लगभग 97 हजार स्कूली बच्चों को इस सर्वे में शामिल किया गया था. इस सर्वे में यूपी के सरकारी और निजी स्कूलों के 3501 बच्चे शामिल थे.  


इन जगहों पर बच्चे करते हैं गुटका-तंबाकू का सेवन
घर पर - 37.4% 
दोस्तों के घर-19.8%
स्कूलों में-13.5% 
सार्वजनिक स्थलों पर-10.8% 
सामाजिक कार्यक्रमों में - 8.9%
कहीं भी- 9.7%


स्कूली बच्चे 7 साल से शुरू कर देते हैं सिगरेट पीना
7 साल से भी कम उम्र की लड़कियां तंबाकू खाने लगती हैं.
8 साल के लड़के बीड़ी और सिगरेट पीने लगते हैं.


Watch live TV