Global Investors Summit 2nd Day: उत्तर प्रदेश में कल यानी 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो का आयोजन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया.जीआईसमिट में ड्रोन शो का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस समिट का समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन
उत्तर प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' देश के ग्रोथ इंजन की बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफार्म' के मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश ने जो प्रयास किए, उसी का परिणाम है कि आज इस निवेश के महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश को 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.


भारत की समृद्धि में ही दुनिया की समृद्धि निहित
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की समृद्धि में ही दुनिया की समृद्धि निहित है. पीएम  मोदी ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती.  बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं.  डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा. भारत स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल रहा है.


Global Investors Summit 2nd Day Program
सुबह 10 से 11.15 बजे तक
व्यास हॉल 1-नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे.
दधीचि हॉल 2- में जापान पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इस सत्र में प्रदेश सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपनी बात रखेंगे.
भारद्वाज हॉल 3- में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन होगा। जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बतौर अतिथि रहेंगे.
वशिष्ठ हॉल 4-अफरमेटिव एक्शन पॉलिसिज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ विषय पर सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे.


दोपहर 11.45 से 1 बजे तक
व्यास हॉल 1 में यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स पर सत्र होगा. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विचार रखेंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे.
दक्षीचि हॉल 2 में हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान रहेंगे.
भारद्वाज हॉल 3 में हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सीनारियो पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे.


दोपहर 2 से अपराह्न 3.15 तक
व्यास हॉल 1 में आईटी आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश सर्विंग द वल्र्ड पर संगोष्ठी होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे.
दक्षीचि हॉल 2 में फॉर्मास्टुकल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्टेथेनिंग द ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी बात रखेंगे.
भारद्वाज हॉल 3 में पार्टनर कंट्री सेशन ऑस्ट्रेलिया पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे.


अपराह्न 3.45 से शाम 5 बजे तक
व्यास हॉल 1 में उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपॉर्चुयनिटी इन यूपी पर सत्र होगा। इसमें भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे.
दक्षीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हैसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब होंगे.
भारद्वाज हॉल 3 में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.


CM YOGI Adityanath schedule 11 Feb
सुबह 10 बजे से एक बजे तक
यूएई के माननीय मंत्री एवं प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक.
आईएफसी के साथ बैठक(एमओयू एक्सचेंज).
नीदरलैंड के माननीय राजदूत के साथ बैठक.
सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक ( mou एक्सचेंज).
यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक (eib) के साथ बैठक.
यूके डेलिगेशन के साथ होगी बैठक.


दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक
यूएसआईएसपीएफ के साथ बैठक.
यूरोपियन इंडियन चैंबर के साथ बैठक.
दोपहर तीन बजे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का प्रदर्शनी का निरीक्षण और भ्रमण.
शाम 3.45 से शाम 5 बजे तक ई मोबिलिटी , व्हीकल्स एंड फ्यूचर मोबिलिटी सत्र.
शाम 5 से 6 बजे तक हिंदुजा ग्रुप के साथ बैठक.
नोट : सभी कार्यक्रम वृंदावन योजना में होंगे.


CM Yogi Speech IN GIS 2023: यूपी इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए 29 लाख करोड़ के एमओयू- सीएम योगी


UP Weather Update: यूपी में करवट लेगा मौसम, अगले तीन दिन में सक्रिय हो जाएंगी हवाएं, जानें कैसा रहेगा राज्य में Weather


GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन, जानें सीएम योगी की बैठकों का पूरा शेड्यूल