UP IAS PCS Transfer: ग्रेटर नोएडा से गोरखपुर तक यूपी में बड़े पैमाने पर हुए तबादले, देखें पूरी LIST
UP Transfer list 2023: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस औऱ पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें ग्रेटर नोएडा, गोरखपुर, गाजियाबाद से लेकर तमाम बड़े शहरों के अफसर शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अफसरों (IAS PCS Transfer) का ट्रांसफर हुआ है. इसमें ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर तक बड़े अधिकारी शामिल हैं. शुभी काकन को ADM प्रशासन लखनऊ औऱ सिद्धार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाया गया है. राकेश सिंह एडीएम लखनऊ (ADM Lucknow) नियुक्त किए गए हैं. अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. PCS पूनम निगम एडिशनल कमिश्नर कानपुर नगर बनाई गई हैं.
हालांकि ये रूटीन ट्रांसफर हैं या फिर किसी लापरवाही के कारण इतने तबादले किए गए हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है. पिछले हफ्ते ही यूपी में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों, आईपीएस के तबादले हुए थे. इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बदले गए थे. कुछ दिनों पहले ही बड़े पैमाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(CMO) , माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 9UP Board) के शीर्ष अधिकारियों के भी स्थानांतरण हुए हैं.
शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने 17 जेलों के जेलरों को भी इधर से उधर भेजा है. इसमें लखीमपुर खीरा, लखनऊ, इटावा, आगरा, बिजनौर समेत तमाम जिलों के जेल सुपरिटेंडेंट शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए नियुक्ति स्थान पर जाकर पदभार संभालने को कहा गया है.
यूपी में अफसरों के स्थानांतरण
IAS ब्रजेश कुमार 2004 ACO ग्रेटर नोएडा बनाए गए
IAS योगेंद्र यादव 2010 कमिश्नर निःशक्तजन & अपर सचिव समाज कल्याण बने
PCS राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद बनाये गये
PCS विनीत कुमार सिंह ADM FR गोरखपुर बनाये गये
PCS अंजनी कुमार सिंह
ADM City गोरखपुर बनाये गये
PCS मंगलेश दूबे सिटी मैजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाये गए
PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये
यूपी कारागार विभाग में जेलरों के तबादले
प्रदेश के 17 जेलर एक से दूसरी जगह भेजे गए
सतीश चंद्र त्रिपाठी बस्ती से इटावा पहुंचे
पकंज कुमार सिंह का खीरी से लखनऊ ट्रांसफर
राजेश कुमार सिंह आगरा से मुजफ्फरनगर पहुंचे
शैलेंद्र प्रताप सिंह का बिजनौर से प्रयागराज ट्रांसफर
UP कृषि विभाग में 6 ज्वाइंट डायरेक्टर तबादले-
जेपी चौधरी जेडीए इंजीनियरिंग बने
आशुतोष मिश्रा जेडीए ब्यूरो बने
एसएन दुबे जेडीए वाराणसी मंडल बने
डॉ अशोक तिवारी जेडीए कानपुर मंडल बने
ओमेंद्र पाल सिंह जेडीए मुरादाबाद मंडल बने
औतींद्र मिश्रा जेडीए अयोध्या मंडल बने
ये भी पढ़ें
Uttarakhand IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल, 36 IAS-PCS के हुए तबादले
7 जुलाई को गोरखपुर आएंगे पीएम मोदी, कुशीनगर तक हो रही हैं दौरे की तैयारियां
WATCH: जानें कब है आषाढ़ पूर्णिमा, धन और मानसिक समस्या के निदान के लिए करें ये महाउपाय