UP IPS Transfer List  2023 : उत्तर प्रदेश में रविवार को 15 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. योगी आदित्यनाथ सरकार में नगर निकाय चुनाव के पहले पुलिस अधिकारियों का ये बड़ा स्थानांतरण है. इससे पहले पिछले हफ्ते भी पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें से कई को प्रोन्नति दी गई है और इसी लिहाज से उन्हें प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश पुलिस में नगर निकाय चुनाव के पहले ये ट्रांसफर किए गए हैं. कुछ हफ्तों पहले भी यूपी पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए थे. इनमें नोएडा के डीएम सुहास एल वाई समेत कई बड़े अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था. 


यूपी सरकार ने शुक्रवार को भी प्रशासनिक फेरबदल (UP Police Transfer) किया था. इसके तहत (Yogi Adityanath Government) ने 29 पीपीएस अफसरों (PPS Officers) के स्थानांतरण किए थे. दिनेश पुरी को एडिशनल एसपी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ में तैनाती मिली थी. राजेश पांडे को कानपुर देहात का एएसपी बनाया गया था. राजेश कुमार श्रीवास्तव को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरी में तैनाती सौंपी गई थी. अभय नाथ त्रिपाठी एएसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ में नियुक्त हुए थे. घनश्याम चौरसिया को एएसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया था. 


यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला


एन रविंदर ADG पुलिस मुख्यालय बनाए गए


डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज रविंदर को


अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए


रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू बनाए गए


अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन बने


रामकृष्ण भरद्वाज प्रमोशन के बाद बस्ती के IG 


रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में IG पद पर प्रमोट


सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक 


अखिलेश कुमार IG आजमगढ़ पद पर प्रमोट


केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट


अनीस अंसारी भी आईजी पद पर प्रमोट हुए


चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट


दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद पद पर प्रमोट


ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी पीटीएस सुल्तानपुर बने


बबलू कुमार डीआईजी एंटी करप्शन बनाए गए


आशुतोष शुक्ला एसपी रेलवे मुरादाबाद बने.