UP Budget : यूपी सरकार 70 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी, मेट्रो और फिल्म सिटी-एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को भी मिलेगा पैसा
UP Budget : उत्तर प्रदेश सरकार 70 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट आगामी विधानसभा सत्र में पेश करने वाली है. इसमें बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को अतिरिक्त आवंटन मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश सरकार 6 दिसंबर को अपना 2022- 23 का अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है. कहा जा रहा है कि ये बजट लगभग 70 हजार करोड़ का होगा. इसके लिए बजट की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. 6 दिसंबर को यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. बजट में कानपुर समेत सभी मेट्रो परियोजनाओं, ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट और बड़े अन्य प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क को लेकर पर्यटन को लेकर यह संपूरक बजट में प्रावधान होगा. जो योजनाएं चल रही है उन्हें अंतिम रूप देने के लिए संबंधित विभागों को बजट का कुछ हिस्सा दिया जाएगा.
जब आम बजट पेश हुआ था तब वित्त वर्ष 2022-23 का बजट 6,15,518.97 लाख करोड़ रुपये का था. बजट में 39 हजार 181 करोड़ 10 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल की गई थीं. अनुपूरक बजट मिलाकर लगभग लगभग 6 लाख 85 हजार करोड़ के आसपास का यूपी का बजट हो जाएगा.
LPG Cylinder : गैस सिलेंडर का भी बनेगा आधार कार्ड, कम गैस का काला चिट्ठा खोल देगा क्यूआर कोड
विधानसभा में बजट पेश हुआ था, तब कहां से कितना पैसा मिलेगा, इसका लेखा-जोखा भी दिया गया था सदन में उस वक्त वित्त मंत्री ने हिसाब-किताब पेश करते हुए कहा था कि कुल राजस्व प्राप्तियां 5 लाख 90 हजार 951 करोड़ 71 लाख रुपये अनुमानित हैं. कुल प्राप्तियों में 4 लाख 99 हजार 212 करोड़ 71 लाख रुपये राजस्व से आएंगे. 91 हजार 739 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां सम्मिलित हैं.
राजस्व प्राप्तियों में टैक्स रेवेन्यू का अंश 03 लाख 67 हजार 153 करोड़ 76 लाख रुपये है. इसमें स्वयं का टैक्स रेवेन्यू 02 लाख 20 हजार 655 करोड़ रुपये है.जबकि केंद्रीय कर में राज्य का अंश 01 लाख 46 हजार 498 करोड़ 76 लाख रुपये होने का अनुमान था. अनुपूरक बजट के बाद लगभग 7 लाख करोड़ के आसपास का पूरा बजट हो जाएगा इससे योजनाओं को रफ्तार दी जाएगी.
WATCH: देव आनंद को हो गया था सुरैया से प्यार, नानी बन गईं शादी में रोड़ा