लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले यूपी में का बा गाना गाकर चर्चाओं में आईं नेहा सिंह राठौर अब यूपी की बहू बन गईं हैं. नेहा सिंह राठौर ने 21 जून को अंबेडकरनगर निवासी हिंमाशू सिंह शादी की है. दोनों की शादी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में का बा गाकर हुईं थीं फेमस 
बिहार की रहने वाली नेहा सिंह राठौर भोजपुरी में गाना गाकर काफी कम समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं थीं. नेहा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 'बिहार में का बा' गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद यूपी चुनाव से ठीक पहले 'यूपी में का बा' गाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाई थीं. यूपी में का बा गाना खूब वायरल भी हुआ था.


यूपी में का बा?' के जवाब में भाजपा सांसद रवि किशन ने यूपी में 'सब बा' को गाकर इसका जवाब उसी अन्दाज में दिया. इसके बाद बुंदेलखंडी गाने की भी एंट्री हो गयी थी. अनामिका जैन अम्बर ने अपने स्टाइल में इसे बुंदेली में गाया था. नेहा सिंह राठौर अब यूपी की ही बहू बन गई है. नेहा अपनी शादी में खूबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आई. शादी में उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए. बताया ज रहा है कि लखनऊ में शादी करने का मुख्य उद्देश्य भीड़भाड़ और बाकी चीजों से दूर रहना है.


WATCH LIVE TV