बरेली : बरेली नाथ कॉरिडोर में भगवान शिव को शहर के प्रमुख आठ चौराहे समर्पित किए जाएंगे. इन चौराहों को अलग अलग नाम जैसे कि शिव, गणेश और  कार्तिकेय से जानना जाएगा. कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों की एक मीटिंग की गई जिसमें इस प्रस्ताव को अंततः मुहर लगा दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़कों का कायकल्प 
नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत 32 किमी की रोड को चौड़ा करना, उनका सुंदरीकरण हो रहा है. मीटिंग के दौरान सांसद संतोष गंगवार के साथ ही सांसद धर्मेंद्र कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे. सड़कों का कायाकल्प करते हुए डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट भी लगा दी जाएं.


छह लेन की होंगी सड़कें
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने मीटिंग के दौरान ऐसे प्रस्ताव रखें कि नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत चौराहों के साथ ही शिव मंदिरों का सुंदरीकरण करने के साथ ही यहां की सड़कें भी सुधारी जाए, जिसका उन्होंने प्रस्तुतीकरण जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया. बीडीए वीसी के मुताबिक पहले चरण में ऐसे काम होंगे कि शाहजहांपुर रोड कै और बीसलपुर रोड, इसके अलावा बदायूं रोड और रामपुर रोड व डेलापीर रोड को बढ़ाकर छह लेन कर दिया जाए.


श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था 
कॉरिडोर के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत मंदिरों की साज-सज्जा पर भी ध्यान दिया जाएगा. डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए आग शासन को बढ़ा दिया जाएगा. 


तुलसी वाटिका
अलखनाथ मंदिर के पास जो तुलसी वाटिका है उसे भी विकसित करने की बाद बैठक में की गई. मंदिर परिसर की दीवारों की सजावट करने और उन पर श्लोक के साथ ही भगवान शिव संबंधी प्रसंग का चित्रण करने को लेकर भी प्रस्ताव रखें गए. मंदिरों की ओर जाते रास्ते को भी दो लेन करने की बात की गई. इसके अलावा नाथ कॉरिडोर के रास्ते पर भी यात्री शेड बनाने का प्रस्ताव रहा. 


जल शुद्धिकरण यंत्र
प्रस्ताव में कहा गया कि अलखनाथ मंदिर परिसर में एक सरोवर बने और पहले से विकसित किए गए जल शुद्धिकरण यंत्र लगाए जाए जिससे सरोवर का जल स्वच्छ रहें और जल के जीव भी वहां रह पाएं. पथ संकेतक हिंदी में हों.


और पढ़ें- Petrol Diesel Price 22 June 2023: यूपी में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कितना हुआ बदलाव, आपके शहर में ईंधन के क्या है दाम, जानिए


और पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में बारिश की दस्तक ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत, 23, 24 और 25 जून को ऐसा रहेगा मौसम का हाल


WATCH: Gangotri Dham: मुस्लिम युवक साधु का भेष धर पहुंचा गंगोत्री धाम, पहचान जाहिर होने पर लोगों ने कर दी पिटाई