कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मामूली विवाद पर पत्नी ने पति के साथ ऐसा कृत्य कर दिया कि पति अस्पताल पहुंच गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति के ऊपर फेंका खौलता पानी 
मामला कासगंज जिले के कस्बा अमांपुर का है, जहां पर जफरुद्दीन और उसकी पत्नी की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद जफरुद्दीन और उनकी पत्नी में झगड़ा हो गया, फिर महिला ने गुस्से में आकर अपने पति के ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया, जिससे जफरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया.


घायल अवस्था में पड़े जफरुद्दीन को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गभीर हालत को देखते हुए चिकत्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में घायल जफर के परिजनों ने आरोपी पत्नी अफरोज के विरुद्ध अमांपुर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार 
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि यह आपस का कुछ पारिवारिक विवाद लग रहा है. इसकी जांच की जा रही है. महिला थाना अमांपुर में मोहल्ला शास्त्री नगर की रहने वाली है. अफरोज बेगम जिन्होंने अपने पति के ऊपर गर्म पानी डाल दिया, जिससे उसका पति घायल हो गया. घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. महिला पुलिस द्वारा आरोपी महिला अफरोज बेगम को गिरफ्तार कर लिया है.


WATCH LIVE TV