UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2022) को लेकर गहमागहमी तेज होती जा रही है. जनपद वार नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची जारी की जा रही है. जिसमें संगम नगरी प्रयागराज में भी नगर निकाय चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. नगर निगम के 100 वार्ड में इस बार 15 लाख 37 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही जिले की आठ नगर पंचायतों में इस बार 1 लाख 83 हजार 511 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज में नगर निगम क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में इस बार 1 लाख 34 हजार 667 मतदाता बढ़ गए हैं, पिछली बार 14 लाख 2 लाख 641 मतदाता थे. लेकिन इस बार 1 लाख 34 हजार 667 मतदाता बढ़ गए हैं. प्रयागराज नगर निगम में कुल 100 वार्ड हैं, वहीं, जिले की आठ नगर पंचायतों में भी 17 हजार 304 नए वोटर इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निगम में चुनाव में इस बार कुछ वार्ड में मतदाताओं की संख्या तीस हजार के पार है, तो कुछ वार्ड में दस हजार से भी कम मतदाता हैं.


नगर निगम में वार्ड संख्या 96 शम्स नगर में सबसे ज्यादा मतदाता हैं. यहां पर 31 हजार 777 मतदाता इस बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे. वहीं नगर निगम का सबसे कम मतदाता वाला वार्ड जहांगीराबाद है, जहां पर 8 हजार 98 मतदाता हैं. अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद माना जा रहा है कि कभी भी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. वोटर लिस्ट जारी होने से जहां अब निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, तो नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए तैयार नेता भी अपने वार्ड की वास्तविक स्थित जानने के लिए बेताब हैं. 


(प्रयागराज से मो.गुफरान की रिपोर्ट)